कर्नाटक पर SC के फैसले के बाद बोले राहुल गांधी का ट्वीट

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में कल शाम चार बजे बहुमत परिक्षण कराने का फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके बीजेपी का नाम लिए बिना हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा है कि वह (बीजेपी) अब अपने पैसे और ताकत का प्रयोग करेगी. कांग्रेस ने दावा किया है कि हमारे साथ पूरे 78 विधायक हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने साबित कर दिया है कि राज्यपाल वजुभाई वाला ने असंवैधानिक काम किया. बीजेपी ने संख्या न होने के बाद गलत तरीके से सरकार बनाई, जिसे कोर्ट ने रोक दिया.'' उन्होंने कहा, ‘’कानूनी तौर पर रोके जाने के बाद अब वे बहुमत के लिए पैसे और ताकत का प्रयोग करेंगे.’’

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''संविधान के मुताबिक, राज्यपाल ने काम नहीं किया. ऐसा सिर्फ कर्नाटक में ही नहीं बल्कि गोवा, मणिपुर और मेघालय जैसे राज्यों में भी हुआ. बीजेपी ने वो नियम ही बदलकर रख दिया जिसके तहत सबसे बड़ी पार्टी को मौका मिलता रहा है.''

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने मीडिया के सामने कहा है कि वह कोर्ट के आदेश का पालन करते हैं. येदुरप्पा ने यह भी कहा है कि कल वह 100 फीसदी बहुमत साबिक करके रहेंगे.