नई दिल्ली: कर्नाटक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इतनी गर्मी में रायचूर की ये उमंग, ये उत्साह, एसी कमरों में बैठ कर त्रिशंकु विधानसभा की बात करने वालों को करारा जवाब है. उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता जनार्दन ही सर्वोपरि है. आपने हुकुम किया, मैंने मान लिया. उन्‍होंने कहा कि कर्नाटक का भविष्य, यहां के नौजवानों, किसानों और माताओं-बहनों का भाग्य कौन बदलेगा इसका निर्णय करने के लिए ये चुनाव है. पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में जो भारत की जय जयकार हो रहा है वो देश की जनता के कारण हो रही है. उन्‍होंने कहा कि खनन माफियाओं ने आज पूरे कर्नाटक को नोंच लिया है. मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इतने दिनों में क्या कांग्रेस के किसी नेता ने अपने पांच साल का हिसाब दिया? बस सुबह-शाम मोदी, मोदी, मोदी को गाली देने के अलावा कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं. ऐसी कांग्रेस को विदाई देने का समय आ गया है. उन्‍होंने कहा कि एक तरफ भ्रष्टाचार को रोकने वाली भाजपा है तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार की रक्षक कांग्रेस है.

उन्‍होंने कहा कि हमने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक अधिकार देने के लिए कदम उठाए, लेकिन दलित और ओबीसी विरोधी कांग्रेस ने राज्य सभा में वो विधेयक पास नहीं होने दिया.इनको कर्नाटक में सजा मिलनी चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने झूठ बोलने का अभियान चलाया हुआ है, मेरा आप से आग्रह है कि आप चुनाव तक जागृत रहिये. उन्‍होंने कहा कि आजादी के 70 साल तक कांग्रेस पार्टी ने इस देश की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है.