श्रेणियाँ: उत्तर प्रदेश

जिन्ना का नाम लेना भी बेमानी: केशव मौर्या

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा पाकिस्तानी संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना को महापुरुष वाले के बाद, केशव प्रसाद मौर्य ने जिन्ना को भारत का दुश्मन बताया. उनसे जब जिन्ना की तारीफ वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ये मामला पार्टी का है और पार्टी इस पर फैसला लेगी. आपको बता दें कि कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, इस तरह की बयानबाजी करना गलत है, क्योंकि देश के बंटवारे में जिन्ना का योगदान रहा है. डिप्टी सीएम ने कहा, 'जिन्ना देश के दुश्मन हैं, देश के किसी भी नागरिक के दिल में देश के दुश्मनों के लिए कोई जगह नहीं है.'

जिन्ना विवाद को लेकर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि जिन्ना भारत के महान पुरुष थे. बंटवारे से पहले जिन्ना का भी देश के लिए योगदान था. अपनी पार्टी के सांसदों और अन्य नेताओं पर हमला बोलते हुए मौर्य ने कहा था, 'चाहे उनकी ही पार्टी के सांसद या विधायक क्यों न हों ऐसी बयानबाजी करने वालों को वे घटिया किस्म का मानते हैं, क्योकि देश के बंटवारे के पहले जिन्ना का भी योगदान रहा है.'

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान पर उन्हें पार्टी से निकालने की मांग तेज हो गई. राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने उन्हें पार्टी से निकाले जाने को लेकर कहा, स्वामी प्रसाद मौर्य ने ये बयान देकर उत्तर प्रदेश सरकार और बीजेपी की छवि को देश में खराब किया है. उन्होंने ट्वीट करके स्वामी प्रसाद मौर्य से कहा कि वे देशवासियों से माफी मांगें. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि अगर वो ऐसा नहीं करते हैं, तो पार्टी उन्हें तत्काल प्रभाव से निकाल देना चाहिए.

साल 2005 में लालकृष्ण आडवाणी ने पाकिस्तान दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने जिन्ना को धर्मनिरपेक्ष नेता कहा था. लालकृष्ण आडवाणी के इस बयान के बाद बीजेपी समेत कई पार्टियों ने उनके बयान को देश विरोधी बताया था, जिसके बाद उन्हें पार्टी के अध्यक्ष पद से तुरंत इस्तीफा देना पड़ा था.

Share

हाल की खबर

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024