नई दिल्ली: लेबर डे पर आलिया भट्ट ने फिल्मी हस्तियों के लिए मिसाल पेश की है. अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (Labour Day) पर आलिया भट्ट मराठवाड़ा के गांव में गईं और वहां जाकर उन्होंने दूसरों को प्रेरित करने वाला काम किया. आज दुनिया भर में लेबर डे मनाया जा रहा है, और आलिया ने भी इस अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया. वे Labour Day के मौके पर फावड़ा चलाती नजर आईं. बता दें कि वे किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रही थीं, बल्कि आलिया भट्ट एनजीओ पानी फाउंडेशन के लिए मराठवाड़ा में श्रमदान किया. खास यह कि वे 'कलंक' फिल्म की शूटिंग से समय निकालकर ये काम करने के लिए गई थीं. इस तस्वीर में वे जमीन में खुदाई करती नजर आ रही हैं. आमिर खान भी पानी फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं और पानी के महत्व को लेकर काम कर रहे हैं. आलिया भट्ट ने कल ट्वीट किया थाः 'कल एक मई है…मैं मराठवाड़ा के गांव में रहूंगी, श्रमदान करने जा रही हूं. फावड़ा मेरे हाथ में रहेगा. आपका क्या प्लान है?'