इण्टर में 72.43%, हाई स्कूल में 75.16% छात्र हुए पास

लखनऊ: यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. 12वीं परीक्षा में 72.43 फीसदी छात्र पास हुए हैं. रजनीश शुक्ला ने 93.20 फीसदी अंक लाकर किया टॉप किया है. रजनीश शुक्ला के अलावा आकाश मौर्य ने भी 93.20 फीसदी अंक लाकर टॉप किया है. 12वीं की परीक्षा में 72.27 फीसदी लड़के और 78.81 फीसदी लड़कियों ने पास किया है. रजनीश शुक्ला और आकाश मौर्य ने 500 में 466 नंबर लाए हैं. 10वीं की परीक्षा में 75.16 फीसदी छात्र पास किए हैं. 10वीं की परीक्षा में इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने टॉप किया है. अंजलि वर्मा ने 96.13 फीसदी स्कोर किया है.

छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल टॉपरों की आंसर शीट ऑनलाइन सार्वजनिक की जाएंगी. बोर्ड के मुताबिक इससे दूसरे छात्रों को प्रेरणा मिलेगी. करीब एक घंटे बाद 10वीं का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा. पहली बार यूपी बोर्ड ने एक ही दिन 12वीं और 10वीं के नतीजे घोषित करने का फैसला किया है. इस साल करीब एक महीने पहले रिजल्ट घोषित किया गया है. पिछली बार जून के तीसरे हफ्ते में 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था. इस साल 12वीं और 10वीं बोर्ड की परीक्षा में करीब 66 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था.

इस साल नकल रोकने के लिए बोर्ड की तरफ से कड़े बंदोबस्त किए गए थे. इसलिए, सबकी निगाहें रिजल्ट के प्रतिशत पर टिकी हैं. रिजल्ट को लेकर छात्र पहले से दबाव में हैं. इसलिए जी न्यूज सभी पैरेंट्स से अपील करता है कि आपके बच्चों का जो भी रिजल्ट आया हो, लेकिन आप हर हाल में उन्हें सपोर्ट करेंगे. इस वक्त उन्हें सबसे ज्यादा आपके सपोर्ट और प्यार की जरूरत है.