श्रेणियाँ: विविध

आगे भी होती रहेंगी डाटा लीक की घटनाएं: FACEBOOK

नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने निवेशकों और यूजर्स को आगाह किया है कि भविष्य में डेटा लीक जैसी और भी घटनाएं सामने आ सकती हैं. फेसबुक का कहना है कि इसके लिए उसे पहले से तैयार रहना चाहिए. फेसबुक ने यह जानकारी अमेरिकी सिक्यॉरिटीज ऐंड एक्सचेंज कमिशन की रिपोर्ट में दी है. फेसबुक ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं तो साइट को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

फेसबुक दुनियाभर में डेटा लीक को लेकर विवादों में रहा है. 8 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के डेटा में क्रैंबिज एनालिटिका की सेंधमारी के बाद भी मार्क जुकरबर्ग अभी तक डेटा की पुख्ता सुरक्षा को लेकर कोई ठोस पॉलिसी या नियम नहीं बता पाए हैं. अब खबर है आ रही है कि फेसबुक ने अपने यूजर्स को अलर्ट करते हुए कहा है कि भविष्य में डेटा लीक जैसी और भी घटनाएं सामने आ सकती हैं.

फेसबुक ने यूजर्स और निवेशकों अलर्ट करते हुए कहा कि डेटा लीक के और भी मामले हो सकते हैं. कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ डेटा का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी ने ये भी कहा है कि चुनावी कैंपेन, अनचाहे विज्ञापन और गलत जानकारी फैलाने के लिए डेटा का गलत इस्तेमाल हो सकता है.

फेसबुक ने आगे कहा कि गलत इस्तेमाल जैसे मामलों से हमारी कानूनी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इन बातों का जिक्र फेसबुक ने क्रैंबिज एनालिटिका का नाम ना लेते हुए अमेरिकी सिक्यॉरिटीज ऐंड एक्सचेंज कमिशन को दी गई रिपोर्ट में किया है. फेसबुक ने रिपोर्ट में कहा है कि डेटा सिक्योरिटी को लेकर कंपनी अपनी ओर से हर तरह की कोशिश कर रही है, लेकिन मीडिया और थर्ड पार्टी की ओर से इस तरह की गतिविधियां सामने आ रही हैं, जिसमें डेटा लीक जैसी समस्या आ सकती है.

मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि डाटा का गलत इस्तेमाल होने पर हमारे यूजर्स का भरोसा कम हो सकता है, ब्रैंड इमेज घट सकती है और बिजनेस पर भी असर पड़ सकता है. फेसबुक ने कहा कि सेफ्टी और कंटेंट रिव्यू के लिए वह पूरी कोशिश कर रहा है और इसके लिए वह पैसे भी खर्च कर रहा है. इससे डेटा के गलत इस्तेमाल को रोकने में सहायता मिलेगी.

आरोप है कि अमेरिका में 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान करीब 8 करोड़ फेसबुक यूजर्स के पर्सनल डेटा का गलत इस्तेमाल हुआ. इस चुनाव के बाद डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे. जकरबर्ग ने इस मामले में गलती मानते हुए फेसबुक यूजर्स से माफी मांगी थी.

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024