लखनऊ। मो.खालिद को गुरुवार रात संपन्न लखनऊ श्री-2018 शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में लखनऊ श्री के खिताब से नवाजा गया। राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह, कैसरबाग में आयोजित इस प्रतियोगिता में मो.इरफान मसलमैन व बृजेश बेस्ट पोजर के पुरस्कार के हकदार बने।

लखनऊ फिटनेस एंड बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में लखनऊ श्री-2018 चुने गए मो.खालिद को बीसी चटर्जी स्मारक ट्रॉफी लखनऊ चैप्टर ऑफ बंगाली आई सिटीजन की ओर से एवं 2100 रुपए नगद पुरस्कार श्री टीपी हवेलिया (चेयरमैन, लखनऊ फिटनेस एंड बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन व उपाध्यक्ष, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) ने प्रदान किए।
मसल्स मैन-2018 चुने गए मो.इरफान को जिला एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आरएस निगम द्वारा महबूब अली स्मृति ट्रॉफी (पूर्व मिस्टर यूपी व अर्जुन श्री ऑफ इंडिया) एवं श्री टीपी हवेलिया द्वारा 1500 रुपए नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

प्रतियोगिता मेें बेस्ट पोजर चुने गए बृजेश को श्री एसएच अलवी द्वारा अपने दिवंगत बड़े भाई राशिद अलवी की स्मृति में ट्रॉफी एवं 2100 रुपए का नगद पुरस्कार श्री टीपी हवेलिया द्वारा प्रदान किया गया। मो.इरफान को एक खेल प्रेमी द्वारा 1500 रुपए का भी नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दौरान श्री दीपक कुमार हालदार (बीएसएनएल चैंपियन)को बीसी चटर्जी स्मारक ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

लखनऊ फिटनेस एंड बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री सैयद हसन अलवी ने बताया कि मो.खालिद, बृजेश व मो.इरफान को का चयन आगामी मिस्टर यूपी-2018 शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता के लिए लखनऊ टीम में कर लिया गया है।

इससे पूर्व इस प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री रविदास मेहरोत्रा (पूर्व मंत्री) और नवाब मीर जाफर अब्दुल्लाह ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथि श्री संजय गुप्ता, श्री एके श्रीवास्तव (इंजीनियर उत्तर रेलवे) व श्री आफताब मलिक (एडवोकेट) भी मौजूद थे। प्रतियोगिता के निर्णायकों में डा.नज्मुन्नबी, श्री शाहनवाज हुसैन एवं श्री एसएन नवाब थे।