सुलतानपुर। जिलाधिकारी विवेक ने स्वास्थ्य से सम्बन्धित अधिकारियों को
निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में
किसी भी स्तर पर शिथिलता अथवा लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा टीकाकरण पर विशेष बल देते हुए
शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निष्क्रिय
आशाओं की सेवाएं समाप्त कर नई आशाओं का चयन किया जायेगा। जिलाधिकारी
गुरूवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्वास्थ्य समिति की शाषी निकाय की बैठक
को सम्बोधित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने बैठक में वित्तीय प्रगति की समीक्षा में पाया कि जनपद
वित्तीय प्रगति में प्रदेश में दसवें स्थान पर है। उन्होंने आशाओं के
कार्य की समीक्षा में पाया कि निष्क्रिय आशाओं के कारण स्वास्थ्य
कार्यक्रमों की प्रगति खराब है। उन्होंने निष्क्रिय आशाओं की सेवाएं
समाप्त कर नई आशाओं के चयन के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय बाल
स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा में पाया कि अपेक्षित प्रगति नहीं है।
उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि विद्यालय के बच्चों तथा
आंगनवाड़ी के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु टीमें जब भेजी जाय तो उसकी
सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को पहले ही दी
जाय तथा माइक्रो प्लान की प्रति सम्बन्धित एबीएसए व सीडीपीओ को उपलब्ध
करायी जाय। जिलाधिकारी ने ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की
समीक्षा के दौरान पाया कि 986 ग्राम पंचायतों में से अभी तक 539 ग्रामों
में प्रधान व आशा का संयुक्त खाता खोला गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य
चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वे मुख्य विकास अधिकारी तथा एलडीएम
से सम्पर्क कर यथाशीद्य्र संयुक्त खाता खुलवाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृ बन्दना योजना की समीक्षा में पाया कि
12 हजार 255 के सापेक्ष 7 हजार 887 को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने
कहा कि इस योजना में लाभार्थियों को पांच हजार रूपये की धनराशि मिलती है।
इस कार्यक्रम को प्राथमिकता पर क्रियान्वित किया जाय। जननी सुरक्षा योजना
की समीक्षा में पाया कि इस वर्ष मार्च माह तक 38 हजार 506 संस्थागत प्रसव
की उपलब्धि रही , जो गतवर्ष से अधिक है। जिलाधिकारी ने नियमित टीकाकरण पर
विशेष बल देते हुए कहा कि यह प्रयास किया जाय कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से
वंचित न रहे तथा फीडिंग /अपलोडिंग नियमित रूप से करायी जाय। इस अवसर पर
मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम की भी समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने ग्राम
स्वराज योजना के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा चिन्हित 09 ग्रामों तथा
प्रदेश सरकार द्वारा चिन्हित 14 ग्रामों व 04 वार्डों में छूटे हुए
बच्चों का शतप्रशित टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। बैठक में 30 अप्रैल
को आयोजित होने वाले आयुष्यमान भारत दिवस के आयोजन पर चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस दिवस पर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में खुली
बैठक होगी तथा भारत सरकार द्वारा प्रेषित लाभार्थियों की सूची पढ़ी जायेगी
एवं ग्रामों में चस्पा होगी। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के प्रभावी
क्रियान्वयन हेतु ब्लाक स्तर पर 23 अप्रैल को खण्ड विकास अधिकारी ,
प्रभारी चिकित्साधिकारी , सीडीपीओ व एबीएसए की बैठक आयोजित कराने के
निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ डाॅ सीवीएन त्रिपाठी, सीएमएस महिला उर्मिला
चैधरी, सीएमएस पुरूष योगेन्द्र यती, जिला सूचना अधिकारी आर बी सिंह व
सम्बन्धित उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डीपीएम संतोष कुमार ने किया।