अहमदाबाद: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) में अपने खासमखास राघव रेड्डी को हारने के बाद गुस्साए प्रवीण तोगड़िया अहमदाबाद में अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठ गए हैं. मंच पर उनके साथ सैकड़ों की संख्‍या में साधु संत भी बैठे हैं. हिंदू ही आगे बैनर के सामने अनशन पर बैठे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हिंदू, किसान, युवा, महिला और मजदूरों की मांगों को लेकर वह हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

गौरलतब है कि राघव रेड्डी के हारने के बाद केंद्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए तोगड़िया ने कहा था कि सत्‍ता के मदमस्‍तों ने सत्‍य और धर्म को दबाया है. उन्‍होंने कहा कि जैसे वो अभी तक उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे हैं वैसे ही अभी भी उनका साथ दें. उन्‍होंने कहा कि आप लोग देखिएगा हम ही संसद में कानून बनाकर राम मंदिर बनवाएंगे. इसी के साथ गौ हत्‍या बंदी कानून, कश्‍मीर के हिंदुओं को कश्‍मीर में बसवाएंगे और किसानों को सी-2 मुआवजा भी दिलाया जाएगा. उन्‍होंने किसानों को फसल का मुआवजा अब चुनावी जुलमा बनकर नहीं रह जाएगा बल्‍कि केंद्र सरकार को किसानों को उनका पूरा हक देना होगा.