भोपाल: 2018 में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने धार्मिक कार्ड खेलते हुए 5 धार्मिक गुरुओं को राज्यमंत्री बनाया है। राज्यमंत्री बनाए गए 5 धर्मगुरुओं में से एक बाबा नर्मदानंद का कहना है कि पिछली बार उनके यज्ञ के कारण ही शिवराज सिंह चौहान की सरकार की सत्ता में वापसी हुई थी। बता दें कि बाबा नर्मदानंद एक बार फिर शिवराज सरकार के सत्ता में वापस लौटने के लिए 108 कुंड यज्ञ कर रहे हैं। गुरुवार को द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बाबा नर्मदानंद ने बताया कि मैंने यह पहले किसी को नहीं बताया, लेकिन मैं चाहता हूं कि भाजपा जीते, क्योंकि यह पार्टी मेरी मान्यताओं के बेहद करीब है। 45 वर्षीय बाबा नर्मदानंद राज्यमंत्री बनाए गए सभी धर्मगुरुओं में सबसे युवा हैं।

बाबा नर्मदानंद का दावा है कि उन्होंने गायत्री मंदिर में यज्ञ किया था, उसी वजह से भाजपा सत्ता में आयी थी। नर्मदानंद फिलहाल अपनी चौथी नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं। गुरुवार को उनकी यह नर्मदा परिक्रमा जबलपुर पहुंची। बाबा नर्मदानंद ने अपनी यह यात्रा 26 मार्च को ओमकारेश्वर से शुरू की थी, जो 10 अप्रैल को ओमकारेश्वर में ही खत्म होगी। उल्लेखनीय है कि बाबा नर्मदानंद यह परिक्रमा कार से कर रहे हैं। उनका कहना है कि नर्मदा परिक्रमा पूरी करने के बाद ही किसी और काम को हाथ लगाएंगे। नर्मदानंद ने अपनी 2 नर्मदा परिक्रमा पैदल की थी। 2014 में अपनी दूसरी नर्मदा परिक्रमा शुरू करने से पहले नर्मदानंद ने अपनी आंखों की रोशनी वापस आने के लिए भगवान से प्रार्थना की थी।