**मासूम बालिका से दुष्कर्म व हत्या का आरोपी भेजा गया जेल, लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश*

सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा के नेतृत्व में जिले की पुलिस की
मुस्तैदी से अपराधियों में खौफ पैदा होने लगा है । अपराध नियंत्रण के लिए
अपराधियों पर शिकंजा कसने व उनके धरपकड़ अभियान में पुलिस की सक्रियता ने
रंग दिखाना शुरू कर दिया है । आये दिन पुलिस अपराधियों को पकड़कर उनके
निश्चित ठिकाने जेल भेज रही है जिससे अब जनता का पुलिस के प्रति विश्वास
भी बढ़ रहा है और साथ ही साथ प्रदेश सरकार की छवि में सुधार देखा जा रहा
है । जहां कानून व्यवस्था को लेेकर पुलिस की आलोचनाएं करने वाले ज्यादा
थे वहीं आज मुक्तकण्ठ से लोग पुलिस विभाग की प्रशंसा करते नहीं अघा रहे
हैं । जिले की पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे
अभियान में जहां चोर लुटेरों के एक गैंग का खुलासा कर तीन लोगों को जेल
भेजा वहीं मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने वाले
दुष्कर्मी को भी पुलिस ने पकड़कर जेल का रास्ता दिखाया ।

रविवार को क्षेत्राधिकारी लम्भुआ द्वारा मीडियाकर्मियों के सामने धम्मौर
थाना क्षेत्र से पकड़े गये तीन चोर व लुटेरों को पेश कर बताया कि यह गिरोह
धम्मौर थाना क्षेत्र के महेशरगंज मन्दिर के पीछे चोरी व लूट की योजना बना
रहा था । मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई धम्मौर पुलिस व स्वाट टीम ने
योजनाबद्ध तरीके से तीन चोर लुटेरों को घेरकर दबोच लिया लेकिन एक लुटेरा
भागने में सफल रहा। जामा तलाशी पर इनके पास से असलहे भी बरामद हुए ।
पूछताछ में इन लोगों ने जिले में कई लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देना
स्वीकार किया । पकड़े गये तीनों लुटेरों में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र
के रामपुर हनुमानगंज निवासी सुनील कोरी पुत्र राम करन व शहंशाह पुत्र
करिया उर्फ फरियाद तथा कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के डिहवा निवासी मो0 शान
पुत्र मो0 रईस हैं। पकड़े गये तीनों लुटेरों ने अपने भागने वाले साथी का
नाम अख्तर पुत्र इरशाद निवासी खैराबाद बताया । लूट की योजना बनाते हुए
पुलिस द्वारा धरे गये तीनों अपराधियों ने स्वीकार किया कि इसी महीने
धरमैतेपुर में दूकानों से चोरी, इससे पहले लम्भुआ में बर्तन की दूकान में
चोरी और कुड़वार थाना क्षेत्र के बंधुआ कला चैकी क्षेत्र में पेट्रोल पम्प
के पास ट्रक से लूट, कोतवाली नगर क्षेत्र में शास्त्रीनगर में लूट और
सिरवारा रोड पर चोरी की घटनाएं करने का जुर्म कबूला । पकड़े गये
अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली नगर, लम्भुआ व धम्मौर में कई मुकदमे दर्ज
हैं ।

इसी कड़ी में शनिवार को थाना चांदा क्षेत्र में लालबहादुर वर्मा के पल्सर
मोटरसाइकिल नंबर यूपी 72 एल 0263 को लूटने वाले सुन्दरम मिश्र उर्फ शुभम
मिश्र निवासी सोनावा को चांदा पुलिस ने मय मोटरसाइकिल के धर दबोचा ।
जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 89/18धारा 392/504/411 भादवि में मुकदमा दर्ज कर
जेल भेजा गया ।

धरा गया दुष्कर्मी-

कोतवाली नगर पुलिस के लिए चुनौती बनी मासूम बालिका के दुष्कर्मी हत्यारे
को पुलिस ने घटना के तीन दिन के भीतर ही गिरफ्तार का घटना का पटाक्षेप कर
दिया । जानकारी के अनुसार 29 मार्च को पांच वर्षीय मासूम बालिका के साथ
दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर लाश नाली में फेंक दी गयी थी । हत्या के
खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस द्वारा कई लोगों से पूछताछ की गयी । जिसमें
पता चला कि मृतका को अच्छन पुत्र लल्लन निवासी प्यागपट्टी चकापुर के साथ
घटनास्थल की तरफ जाते देखा गया था । जिसके बाद पुलिस ने उसे बुलाकर
मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जिस पर उसने मासूम के साथ दुष्कर्म और
हत्या करने की बात कबूल कर ली । उसने मृतका के कपड़े व चप्पल भी बरामद
करवाए । जिसके बाद उसे मु0अ0सं0206/18 धारा 302, 376ए, 201 भादवि एवं 5/6
पास्को एक्ट के तहत जेल भेजा गया ।

भगवा गमछा लेकर चलता था दुष्कर्मी

मासूम बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या करने की जघन्य घटना का अपराधी
पुलिस को चकमा देने के लिए भगवा गमछा लेकर चलता था । पकड़े जाने के बाद भी
वह भगवा गमछा लिए थे । जिससे उसने अपना मुंह ढांक रखा था । घटना का
खुलासा मीडियाकर्मियों के सामने सीओ सिटी श्यामदेव ने किया । खुलासा करते
समय सीओ सिटी जहां बावर्दी में दिखे वहीं नगर कोतवाल श्याम सुन्दर
पाण्डेय सिविल ड्रेस में नजर आये । जिनके पीछे अभियुक्ते भगवा रंग के
गमछे से मुंह छिपाए खड़ा रहा ।

कुड़वार पुलिस ने पकड़े आधा दर्जन वारण्टी-

प्रभारी निरीक्षक थाना कुड़वार नन्द कुमार तिवारी ने विभिन्न मामलों में
वांछित चल रहे आधा दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
। मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष नन्द कुमार तिवारी ने अपनी हमराही
साथियों के साथ दबिश देकर मुकदमा नंबर 1090/17 में वांछित चल रहे
अभियुक्त इकरार पुत्र सरोज अहमद, रहीम पुत्र फेकू खां निवासी कमालपुर
थाना कुउ़वार तथा मु0नं0729/12 में वांछित अभियुक्त कल्लू पुत्र
माताप्रसाद, अजय पुत्र माता प्रसाद, हरिराम पुत्र छोटेलाल, बिनदर पुत्र
त्रियोगी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया । श्री तिवारी ने कहा कि
किसी भी अपराध में लिप्त अभियुक्तों को बक्शा नहीं जाएगा वे जेल भेजे
जाएंगे।