लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने सपा और बसपा के बीच आगामी राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव को लेकर हुए समझौते पर तंज करते हुए कहा कि सपा जब अपनों की नहीं हुई तो बुआ जी की क्या होगी.

उन्होंने कहा कि अब तो बुआ जी को तय करना आगे क्या करना है. उन्होंने साइकिल और हाथी के गठबंधन को निजी स्वार्थो के लिए किया गया गठबंधन करार दिया.

वहीं, प्रदेश में बिजली की चोरी को स्वीकार करते हुए ऊर्जा मंत्री ने बताया कि आज भी प्रदेश में 3300 ऐसे फीडर है, जहां पर 35% से 40 % तक बिजली चोरी होती है. उनके मुताबिक प्रदेश में 700 ऐसे फीडर है जहां पर 65 से 70 % तक बिजली की चोरी होती है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बिजली चोरी को रोकने के लिए प्रयास कर रही है.

हाल ही में बिजली विभाग द्वारा बकाया बिल वसूली को लेकर कई महत्वपूर्ण सरकारी भवनों के बिजली काटने के मामले पर श्रीकांत शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद और लखनऊ में प्रीपेड मीटर लग रहे है. इसी कड़ी में बहुत जल्दी सभी सरकारी विभागों मे प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे.