पानी की बर्बादी पर लोगों को किया आगाह

सुलतानपुर। स्थानीय क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में
संलग्न बिलिवर्स चर्च द्वारा संचालित ब्रिज आफ होप पकड़ी के स्टाफ व
बच्चों द्वारा विश्व जल दिवस पर जन संरक्षण जागरूकता रैली निकाल कर
अनावश्यक पानी की बर्बादी से लोगों को आगाह किया । गांव की गलियों में
पानी बचाओ सेव वाटर की तख्तिया हाथों में लिए संस्था के बच्चों ने पानी
की बर्बादी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का काम किया ।

बिलिवर्स चर्च द्वारा संचालित संस्था ब्रिज आफ होप के तत्वावधान में
गुरूवार को विश्व जल दिवस पर संस्था के स्टाफ एवं ट्यूशन ले रहे बच्चों
ने लोगों को अनावश्यक रूप से हो रही पानी के बरबादी के चलते आसन्न जलसंकट
से लोगों को आगाह करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जल संरक्षण जागरूकता
रैली निकाली। कार्यक्रम शुभारम्भ बिलिवर्स चर्च के फादर हुबलाल द्वारा
प्रार्थना करके किया गया । जिसमें प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर वीरेन्दर व सोशल
वर्कर विजय कुमार व कामिनी के अलावा संस्था के सारे स्टाफ व ट्यूशन ले
रहे लगभग 150 बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । फादर हुबलाल ने बताया कि
धरती पर 70 प्रतिशत पानी है किन्तु उसमें पीने वाले पानी की मात्रा बहुत
कम है । धरती से जल के अनावश्यक दोहन से पीने का पानी धीरे धीरे कम हो
रहा है । आज दुनिया में बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं जहां पीने के पानी की
बहुत ही कमी है । संस्था के बच्चों व स्टाफ द्वारा निकाली गयी जल संरक्षण
जागरूकता रैली की गांव के लोगों द्वारा सराहना की गयी । लोगों का कहना है
कि पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डाॅ0 केपी योहान्नन, फादर
अभिषेक, फादर हुबलाल के प्रयासों से गांवों में हैण्डपम्प स्थापित कराये
गये । गांव के लोगों ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संस्था के
कार्यों की भूरि भूरि सराहना की है । इस अवसर पर कोआर्डिनेटर वीरेन्द्र
कुमार, सोशल वर्कर विजय कुमार, कामिनी ने जल संरक्षण की उपयोगिता के बारे
में विस्तार से लोगों को जानकारी दी