सुलतानपुर । वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर
शासन की नीतियों और कार्यक्रमों व उपलब्धियों के बारे में जन-जन को
जानकारी देने के उद्देश्य से एल.ई.डी. वीडियो वैन के माध्यम से प्रचार
प्रसार हेतु सूचना निदेशक द्वारा भेजी गयी पी.एन.पी मीडिया लखनऊ की
एल.ई.डी. वीडियो वैन सुलतानपुर जिले में 15 मार्च की रात्रि में आ गयी।
कार्यक्रम के प्रसारण का जिलाधिकारी संगीता सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट में
शुभारम्भ किया गया।
जिला सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि एल.ई.डी.
वीडियो वैन के आज से 22 मार्च तक एक सप्ताह हेतु जिले में रहेगी।
एल.ई.डी. वीडियो वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार हेतु तिथिवार स्थल
आवंटित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 मार्च को
कलेक्ट्रेट परिसर, दीवानी चैराहा , गोलाघाट, पयागीपुर, बस स्टेशन, 17
मार्च को कादीपुर तहसील तथा कादीपुर व करौदीकला ब्लाक, 18 मार्च को
दोस्तपुर व अखण्डनगर ब्लाक, 19 मार्च को जिला मुख्यालय तथा तहसील
जयसिंहपुर व ब्लाक जयसिंहपुर एवं ब्लाक मोतिगरपुर , 20 मार्च को तहसील व
ब्लाक बल्दीराय तथा धनपतगंज व कूरेभार ब्लाक , 21 मार्च को तहसील व ब्लाक
लम्भुआ तथा ब्लाक पी.पी.कमैचा व ब्लाक भदैयां एवं 22 मार्च को दूबेपुर व
कुड़वार ब्लाक तथा जिला मुख्यालय पर शासन की नीतियों एवं कार्यक्रमों का
प्रसारण करेगी। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि वर्तमान सरकार की एक वर्ष
की उपलब्धियों को सांस्कृतिक दलों के माध्यम से भी प्रचार -प्रसार किया
जायेगा। सूचना निदेशक द्वारा 12 सांस्कृतिक दलों को सुलतानपुर भेजा गया
है। यह सांस्कृतिक दल 20 मार्च से 28 मार्च के मध्य आवंटित ब्लाकों में
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जो सांस्कृतिक दल आ रहे हैं वे
हैं भोजपुरी लोकगीत बिरहा पार्टी, श्याम भोजपुरी लोकगीत, कमला कांत बिरहा
दल, बिरहा लोकगीत पार्टी , सुभाष चन्द्र यादव पार्टी, सीमा पटेल एण्ड
पार्टी, हरिशचन्द्र बिरहा पार्टी, भोजपुरी लोकगीत पार्टी, कैलाश यादव
एण्ड पार्टी, राम समुझ एण्ड पार्टी तथा जय मां अम्बे लोकगीत पार्टी
सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शासन की नीतियों का प्रचार प्रसार
करेंगे।