भभुआ से भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की

पटना: बिहार की अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद एवं भभुआ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती अब खत्म हो गई है। अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद विधानसभा सीट राजद की झोली में गई है, जबकि भभुआ से भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की है।

अररिया से राजद प्रत्याशी सरफराज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह को 61788 वोटों से पराजित किया है। सरफराज को जहां 509334 वोट मिले तो वहीं प्रदीप सिंह को 447546 वोट मिले।

जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू उम्मीदवार अभिराम शर्मा को 35333 मतों से हराया।

यादव को 76598 मत प्राप्त हुए वहीं शर्मा को 41265 मत हासिल हुए जबकि भाकपा माले उम्मीवार कुंती देवी 8498 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।

भभुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी शंभू पटेल को 14866 मतों से परास्त किया। रिंकी को 64413 मत प्राप्त हुए वहीं पटेल को 49547 मत मिले, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह 3690 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे।