यूपी बैडमिंटन अकादमी में आल इंडिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 15 मार्च से
लखनऊ। देश के जाने-माने डबल्स प्लेयर का जलवा नवाबों के शहर लखनऊ में गुरुवार से शुरू हो रही आल इंडिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

इस चैंपियनशिप के माध्यम से देश में बैडमिंटन की नम्बर वन जोड़ी का फैसला होगा जबकि इस साल के महिला व पुरुष डबल्स और मिक्स डबल्स के चैंपियन का फैसला भी लखनऊ में होगा।

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आगामी 15 से 18 मार्च तक हो रहे चार दिवसीय इस टूर्नामेंट के बारे में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आलोक रंजन एवं सचिव श्री अरुण कक्कड़ तथा आयोजन सचिव श्री राजेश सक्सेना ने बताया कि दो लाख रुपए की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में देश के सभी डबल्स व मिक्स डबल्स के श्रेष्ठ 400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है जिसमें 48 सीडेड खिलाड़ी होंगे।

आगामी 15 से 18 मार्च तक बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में होने वाले इस टूर्नामेंंट का मुख्य ड्रा 32 का होगा जिसमें क्वालीफायर से आठ खिलाड़ी मुख्य ड्रा में जगह बनाएंगे। मुख्य ड्रा में खिलाडिय़ों को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रैंकिंग के हिसाब से जगह मिली है। टूर्नामेंंट में पुरुष डबल्स, महिला डबल्स व मिक्स्ड डबल्स के वर्ग में मुकाबले खेले जाएंगे।

इस प्रतियोगिता के निर्णायक बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा नामित गुजरात के श्री शरद वर्मा होंगे।
टूर्नामेंंट की आयोजन समिति में डॉक्टर सुधर्मा सिंह (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन), श्री रंजीत श्रीवास्तव, श्री अनिल ध्यानी, श्री देवेंद्र कौशल, श्री राम कुमार सिंह आदि प्रमुख सदस्य हैं।

टूर्नामेंंट में 15 मार्च को क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले खेले जाएंगे जबकि मुख्य ड्रा के मुकाबलों का आयोजन 16 से 18 मार्च तक होगा।

टूर्नामेंंट का उद्ïघाटन 16 मार्च को होगा जबकि पुरस्कार वितरण 18 मार्च को शाम चार बजे होगा। वहीं फाइनल मुकाबले 18 मार्च को दोपहर दो बजे से खेले जाएंगे।

श्री आलोक रंजन ने बताया कि इस प्रतिष्ठिïत टूर्नामेंंट की मेजबानी बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय डॉक्टर अखिलेश दास गुप्ता जी द्वारा पूर्व में यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन को आवंटित की गयी थी।

अध्यक्ष श्री आलोक रंजन ने बताया कि कि यह टूर्नामेंट देश में खासा लोकप्रिय है। इसको लेकर खिलाडि़य़ों में उत्सुकता बनी रही है। हर खिलाड़ी इसमें खेलना चाहता है।

वरीय खिलाड़ियों की सूची

पुरूष डबल्स:-1. उत्कर्ष अरोरा व विगनेश देवालकर, 2. प्रकाश राज एस व वैभव, 3. एस.सुंजीथ व शिवम शर्मा, 4. एचआर वसंत कुमार व एस. संजीत, 5. के चैतन्य रेड्डी व गौस शेख, 6. अंजन व रंजन, 7. के. दिलशाद व एनजी बाला सुब्रहृणयम, 8. एल्विन फ्रांसिस व के नंद गोपाल।

महिला डबल्स:-1.एगना एंटो व स्नेेहा संथिलाल, 2. कूहू गर्ग व निंगशी ब्लाक हजारिका, 3. वी.हरिका व करिश्मा वाडेकर, 4.खुशबू पटेल व अंजली रावत, 5. बी वी राम्या तुलसी व सरूणी शर्मा, 6. दीक्षा चौधरी व एमएच हरिथा, 7. रिया गुज्जर व मयूरी यादव, 8. कनिका अग्रवाल व प्रज्ञा राय।

मिक्स डबल्स:-1.विगनेश देवालकर व वी. हरिका, 2. अक्षय राउत व धन्या नायर, 3.एस.सुंजीथ व एगना एंटो, 4. उत्कर्ष अरोरा व करिश्मा वाडेकर, 5.तुषार शर्मा व सरूनी शर्मा, 6. सिद्धार्थ व मनाली सिन्हा, 7.एनजी बालासुब्रहृणयम व दीक्षा चौधरी, 8. अर्जुन व सौम्या सिंह।