मुंबई: देश में बैंकिंग सेक्टर में तेजी से उभार आया है। मोदी सरकार के जन धन से खाता धारकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। साथ ही खाता धारकों के साथ धोखाधड़ी में हमेशा सुनने को मिलती रहती है। इस धोखाधड़ी से बचने के लिए बैंकिंग सेक्टर कई तरह की तकनीकी सहायता लेती रहती है। ऐसे ही बैंकिंग सेक्टर को तकनीकी उपकरण मुहैया कराने वाली कंपनी वर्ल्डलाइन ने धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन विभाग में निरंजन कुमार लक्ष्मण उपाध्ये को महाप्रबंधक के पद पर नियुक्त किया है।

आपको बता दें कि वर्ल्डलाइन कंपनी बैंकों को पीओएस मशीन जैसी तमाम तकनीकी उपकरण मुहैया कराती है। महाप्रबंधक पद पर नियुक्त होने के बाद निरंजन ने कहा कि मैं वर्ल्डलाइन के साथ जुड़कर बहुत उत्साहित हूं। हम बैंकिंग सेक्टर की सुरक्षा को बनाए रखेंगे। जिससे हमारी धोखाधड़ी और जोखिम प्रबंधन को और मजबूती मिलेगी। निरंजन इस सेक्टर में पिछले 20 साल से काम कर रहे हैं। इसके पहले नियो क्रेडिट, एक्सिस बैंक और एचएसबीसी बैंक के साथ भी काम कर चुके हैं।