श्रेणियाँ: लखनऊ

सपा-बसपा की नजदीकियों पर योगी ने ली चुटकी

लखनऊ: गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव को लेकर सपा और बसपा के करीब आने की खबरों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने इस पर चुटकी लेते हुए रहीम के एक दोहे के जरिये तीखा तंज कसा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि ‘कह रहीम कैसे निभे, केर-बेर को संग।’ मुख्यमंत्री ने लोकसभा उपचुनावों में सपा और बसपा के गठबंधन की चर्चाओं पर सपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि स्टेट गेस्ट हाउस कांड में कौन लोग थे और लखनऊ में बने महापुरुषों को स्मारकों को ध्वस्त करने की चेतावनी कौन दे रहा था, यह सब लोग जानते हैं।

रविवार को यहां मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया और कहा कि वे कांग्रेस के लिए कितने उपयोगी हैं कि जब उपाध्यक्ष थे तो कांग्रेस 10 राज्यों में चुनाव हारी थी और उनके अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस 5 और राज्यों में चुनाव हार चुकी है। मुख्यमंत्री भाजपा मुख्यालय पर त्रिपुरा नगालैण्ड और मेघालय में भाजपा की जीत पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे।

उन्होंने सरकार के एक साल के कार्यकाल में कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों में निराशा की बात से इनकार करते हुए कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता खरा सोना है। वह सपा-बसपा के कार्यकर्ताओं की तरह थानों की दलाली और ठेकेदारी नहीं करता है। वह बिना किसी अपेक्षा के पार्टी के लिए काम करता है। दूसरे राज्यों के विधानसभा सीट के उपचुनावों में भाजपा की हार के बाबत मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी ने सिकंदरा उपचुनाव जीता और हम गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव भी भारी बहुमत से जीतेंगे।

अयोध्या मसले के हल में सक्रिय श्री श्री रविशंकर से अपनी मुलाकात के बारे में योगी आदित्य नाथ ने कहा कि उनके रविशंकर जी से पुराने ताल्लुकात हैं। उनकी उनसे औपचारिक मुलाकात थी। इसमें कोई पॉलीटिकल एंगिल नहीं खोजना चाहिए।

विभिन्न राज्यों के चुनावों के प्रचार में पीएम के बाद उनकी डिमान्ड पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी टीम भावना के साथ काम करती है। पार्टी में सभी कार्यकर्ता हैं। एक राज्य के कार्यकर्ता की सहायता करने के लिए पार्टी के निर्देश पर दूसरे राज्यों के कार्यकर्ताओं लगाया जाता है। पार्टी ने मुझ जैसे कार्यकर्ता को देश के सबसे बड़े राज्य यूपी का दायित्व दिया है।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024