नई दिल्ली: आरएसएस में बड़े फैसले लेने वाली अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की 9-11 मार्च को बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि मौजूदा आरएसएस सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी इस दौरान अपना पद छोड़ सकते हैं और दत्तात्रेय होसबोले उनकी जगह अगले सरकार्यवाह बनाए जा सकते हैं। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ही आरएसएस में लोकतांत्रिक निकाय माना जाता है, नहीं तो आरएसएस एक अपारदर्शी संस्था मानी जाती है। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (ABPS) की वार्षिक बैठक के लिए देशभर के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से करीब 1500 प्रतिनिधि जुटते हैं। लेकिन हर तीन साल बाद एबीपीएस की बैठक नागपुर स्थित आरएसएस हेडक्वार्टर में होती है। इस बार नागपुर में होने वाली बैठक इसलिए खास है क्योंकि इस बार बैठक के दौरान सरकार्यवाह पद के लिए चुनाव होना है।

सरकार्यवाह का पद आरएसएस में दूसरे नंबर का पद माना जाता है। जिम्मेदारी की बात करें तो दुनिया की सबसे बड़ी संस्था आरएसएस में सरकार्यवाह, पथप्रदर्शक और दार्शनिक होता है। जो आरएसएस में होने वाली हर दिन की कारवाई देखते हैं। बता दें कि भैय्याजी जोशी पिछले 9 सालों से सरकार्यवाह का पद संभाल रहे हैं। उससे पहले भैय्याजी जोशी सेवा भारती में कई साल बिता चुके हैं। सेवा भारती आपदाओं के समय आरएसएस का डिजास्टर मैनेजमेंट और सहायता समूह है। भैय्याजी जोशी सेवा प्रमुख का पद भी संभाल चुके हैं। उल्लेखनीय है कि मौजूदा आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी साल 2009 में सरसंघचालक बनने से पहले 9 सालों तक सरकार्यवाह के पद पर रहे हैं।