नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट रद्द कर दिया है. दोनों को 'कारण बताओ' नोटिस जारी किया गया था लेकिन इसका जवाब नहीं देने पर यह कार्रवाई की गई है. इधर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) स्कैम के आरोपी नीरव मोदी की 21 अचल संपत्तियों को कुर्क किया है. ईडी की यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत किया है.

इनमें नीरव मोदी के अलीबाग स्थित फार्महाउस, सोलर पावर प्लांट, अहमदनगर में 135 एकड़ जमीन और मुंबई और पुणे में स्थित आवासीय और ऑफिस की प्रॉपर्टी शामिल हैं. ईडी की तरफ से जब्त की गई इन 21 संपत्तियों की कीमत 523.72 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

इससे पहले ईडी ने शुक्रवार को नीरव मोदी के 44 करोड़ रुपए के बैंक जमा और शेयरों को फ्रीज किया था. नीरव मोदी ने गुरुवार को एक ईमेल भेजकर ईडी से कहा है कि वह न तो भारत लौटेगा, न ही कर्ज चुकाएगा. पंजाब नेशनल बैंक नीरव मोदी से कर्ज की रकम वसूलना चाहता है लेकिन नीरव मोदी पहले ही मना कर चुका है कि उसकी संपत्तियां ईडी ने सील की है जिसकी वजह से वह कर्ज नहीं चुका सकता.