श्रेणियाँ: कारोबार

कौशल विकास मंत्रालय ने वर्ल्ड स्किल्स विजेताओं को किया सम्मानित

युवाओं को वल्र्डस्किल्स जैसी विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने तथा कौशल प्रशिक्षण हेतू प्रोत्साहित करने के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान वल्र्डस्किल्स 2017 के विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धमेन्द्र प्रधान भी मौजूद थे।

एमएसडीई ने इस साल अक्टूबर में आबू धाबी में आयोजित वल्र्ड स्किल्स इंटरनेशनल प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतियोगियों और उनके विशेषज्ञों को कुल 50 लाख रु की राशि से सम्मानित किया। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के नेतृत्व में 26 श्रेणियों में 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। देश के विभिन्न हिस्सों से आए इन प्रतिभाशाली उम्मीदवारों ने अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में 59 वल्र्डस्किल सदस्य राष्ट्रों से 1300 युवा प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया तथा 51 कौशल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए श्री धमेन्द्र प्रधान ने कहा, ‘‘इन युवाओं का जोश, उत्साह और समर्पण देखकर बहुत अच्छा लगता है जिन्होंने देश का नाम रौशन किया है। इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल युवाओं को विश्वस्तरीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका देती हैं, बल्कि देश के कौशल स्तर में भी सुधार लाती हैं। हमारा मानना है कि कौशल भारत के ये दूत कई अन्य युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित करेंगे जो समाज में कामयाबी और सम्मान हासिल करने के लिए ज़रूरी है।’’

श्री प्रधान ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘‘इन कुशल युवाओं को सम्मानित करना समय की मांग है। इनकी प्रतिभा किसी एक दायरे तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। कड़ी मेहनत, ईमानदारी और सादगी इस तरह की कामयाबी हासिल करने के लिए बेहद ज़रूरी है। हमें विश्वास है कि आने वाले सालों में बड़ी संख्या में भारतीय युवा प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित होंगे। यह देखकर अच्छा लगता है कि गैर-परम्परागत कौशल जैसे पेटीसरी एण्ड कन्फेक्शनरी, ब्रिक लेइंग, मैकेट्रोनिक्स, ज्वैलरी डिज़ाइनिंग आज मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं।’’

Share

हाल की खबर

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024

चौथे चरण के चुनाव में 41 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024…

मई 4, 2024

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024