श्रेणियाँ: देश

फर्जी सॉफ्टवेयर से रेल टिकट बुकिंग नेटवर्क का पर्दाफाश

देशभर में 14 जगह छापे, CBI अधिकारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार

नई दिल्ली: सीबीआई ने तत्काल टिकट बुकिंग का अवैध सॉफ्टवेयर तैयार कर रेल टिकट बुकिंग के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस सिलसिले में दिल्ली, उत्तर-प्रदेश सहित देश भर में 14 स्थानों पर छापेमारी की। शाम तक चली छापेमारी में बड़ी संख्या में लेपटॉप, हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन, सिम, पैन ड्राइव, डोगल सहित लाखों रुपये नगद, दो किलो सोने की ईंटें तथा अन्य आभूषण बरामद किये हैं। इस सिलसिले में सीबीआई में कार्यरत एक सहायक प्रोग्रामर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार सहायक प्रोग्रामर का नाम अजय गर्ग तथा उसके साथी का नाम अनिल गुप्ता है। अजय गर्ग दिल्ली तथा साथी मुंबई का निवासी है। इनके अलावा एफआईआर में 13 लोगों को और नामजद किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट, रेलवे एक्ट सहित भ्रष्टाचार की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में सीबीआई की विभिन्न टीमें छापेमारी कर रही हैं।

सीबीआई में तैनात सहायक प्रोग्रामर अजय गर्ग इस रेलवे टिकटों की अवैध बुकिंग का मास्टर माइंड है। वह भारतीय रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्जम कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) में 2007 से 2011 के बीच काम कर चुका है। आरोप है कि उसने कुछ लोगों के साथ मिल कर तत्काल टिकटों की बुकिंग के लिए एक अवैध सॉफ्टवेयर सिस्टम तैयार किया। सिस्टम तैयार करने के बाद उसने अनिल गुप्ता के माध्यम से रेलवे के उनक एजेंटों को सॉफ्टवेयर बेचना शुरू कर दिया जो रेलवे टिकट बुकिंग का धंधा करते हैं। अनिल गुप्ता के माध्यम से और भी लोग इस धंधे में शामिल हो गए और उन्होंने देश भर के कई हिस्सों में बेचा और मोटी रकम कमाई । बताया गया कि अवैध सॉफ्टवेयर रेलवे और आईआरसीटीसी के नियमों के मुताबिक गैरकानूनी है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि रेलवे एजेंटों से उन्होंने बिटक्वाइन और हवाला के माध्यम से भी रकम ली है। बताया गया कि इस साफ्टवेयर के माध्यम से एक बार में सैंकड़ों टिकट बुक किये जा सकते हैं।

सीबीआई का कहना है कि टिकटों के इस काले कारोबार के सिलसिले में दिल्ली के शास्त्री नगर , कन्हैया नगर, त्रिनगर सहित पांच स्थानों पर मुंबई के शिवाजी नगर सहित तीन स्थानों पर उत्तर-प्रदेश के जौनपुर में छह स्थानों पर छापेमारी की गई। इनमें अजय गर्ग के परिचितों के आवास भी शामिल हैं।

सूत्रों का कहना है कि शाम तक चली छापेमारी के दौरान 89 लाख 42 हजार रुपये नगद, दो किलो सोने की र्इंटें सहित अन्य आभूषण जिनका मूल्य करीब 61 लाख 29 हजार रुपये है। इसके अलावा 15 लैपटॉप, 15 हार्ड डिस्क, 52 मोबाइल फोन, 24 सिम, 10 नोटबुक, 6 राउटर, चार डोंगल, 19 पैन ड्राइव तथा अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज तथा इलेक्ट्रोनिक सामान बरामद किया गया है।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024