ज़ी टीवी का फिक्शन ड्रामा ‘पिया अलबेला‘, पूजा (शीन दास) और नरेन (अक्षय म्हात्रे) की प्यारी प्रेम कहानी से दर्शकों का दिल जीत रहा है। पिछले एपिसोड्स में पूजा और नरेन का रिश्ता बेहद कठिन दौर से गुजरा, जिसमें गोली लगने के बाद पूजा बच तो जाती है, लेकिन वह अपनी याददाश्त खो देती है। तब स्थिति और दुखदायी हो जाती है, जब डॉक्टर बताते हैं कि पूजा ठीक नहीं हो पाएगी। वह आठ साल की बच्ची की तरह बर्ताव करने लगती है, जिससे नरेन निराश हो जाता है। हालांकि इसके बावजूद नरेन फैसला करता है कि वह हार नहीं मानेगा और इस मुश्किल घड़ी में पूजा का साथ देगा। उधर पूजा 8 साल की बच्ची की तरह व्यवहार करने लगती है। वह अक्सर जिद करती है और नरेन भी धैर्यपूर्वक उसे संभालता है।

इस शो में पूजा का रोल निभा रहीं शीन दास अपने इस नए अवतार के लिए काफी तैयारी कर रही हैं। वह बॉलीवुड अभिनेत्रियों द्वारा निभाए गए इस तरह के किरदारों से प्रेरणा ले रही हैं। अपने किरदार को पूरी विश्वसनीयता के साथ निभाने के लिए उन्होंने लीजेंडरी एक्ट्रेस जया बच्चन के द्वारा फिल्म ‘उपहार‘ में निभाए गए किरदार से प्रेरणा ली, साथ ही फिल्म ‘हम आपके हैं कौन‘ के पॉपुलर गाने ‘चॉकलेट लाइमजूस‘ में माधुरी दीक्षित के चुलबुले अंदाज से भी सीखा। इन दोनों ही किरदारों को मिलाकर उन्होंने अपने किरदार में संतुलन बनाने की कोशिश की है। जहां उन्होंने अपने किरदार का गंभीर पक्ष जया बच्चन के किरदार से लिया है, वहीं मस्ती भरे पलों में वह माधुरी दीक्षित की तरह नजर आ रही हैं।