श्रेणियाँ: देश

राहुल की ताजपोशी पर सोनिया का भावुक भाषण

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल ली। कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न नेताओं के बीच राहुल की ताजपोशी हुई। इस मौके पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उनकी स्पीच में इमोशनल अपील भी थी, साथ ही उन्होंने वर्तमान सत्ताधारी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सोनिया ने राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की। सोनिया ने अपनी भाषण की शुरुआत बेहद इमोशनल ढंग से की। उन्होंने कहा कि बतौर कांग्रेस अध्यक्ष यह उनका आखिरी भाषण है। सोनिया ने उन चुनौतियों का जिक्र किया, जिनका बतौर अध्यक्ष उन्हें शुरुआत में उनको सामना करना पड़ा।सोनिया ने वर्तमान मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोग ऐसे वक्त में जी रहे हैं, जब बुनियादी मूलों पर रोज हमले हो रहे हैं। देश की मिली जुली संस्कृति पर हमला हो रहा । हर तरफ संदेह का माहौल है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने अंतर्मन में झांके और आगे बढ़ें।

सोनिया गांधी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर तरह के त्याग और बलिदान के लिए तैयार रहें। उन्होंने राहुल गांधी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राहुल उनका बेटा है, इसलिए उसकी सार्वजनिक तारीफ करना उचित नहीं लगता। सोनिया ने कहा, ‘इतना ही कहूंगी कि उसने बचपन से ही पिता का अपार दुख झेला है। उसने राजनीति में निजी हमले का सामना किया, जिसने उसे और निडर बनाया। मुझे उसकी सहनशीलता पर गर्व है। मुझे पूरा विश्वास है कि राहुल पार्टी को नेतृत्व सच्चे धैर्य के साथ काम करेंगे।’ सोनिया ने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या के बाद पार्टी कमजोर होने लगी। सोनिया ने कहा कि तब विशाल संकट था पार्टी पिछड़ रही थी और साम्प्रदायिक तत्व उभर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सोचा कि अगर राजनीति में नहीं जाती हूं तो इंदिरा और राजीव जी का आत्मा को ठेस पहुंचेगी।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024