भारत की स्टार मुक्केबाज़ एमसी मैरी कॉम ने आज फिर एक कारनामा कर दिखाया. 34 वर्षीय मुक्केबाज़ ने एशियाई चैंपियनशिप के 48 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. इसी के साथ उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में 5वां गोल्ड मेडल हासिल कर लिया.

बुधवार को हुए फाइनल मुकाबले में 5 बार वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम ने नॉर्थ कोरिया की किम ह्यांग मी को 5-0 से हराया. ये मुकाबला आसान नहीं था काफी मुश्किलें आईं लेकिन आखिर में मैरी कॉम विजेता बनकर निकलीं.

मैरीकॉम ने 2014 में हुए एशियन गेम्स के बाद आज पहला अंतरराष्ट्रीय गोल्ड जीता. जबकि पिछले एक साल में देखा जाए तो ये उनका पहला पदक है.