तिरुवनंतपुरम: बारिश से प्रभावित तिरुवनंतपुरम टी20 मैच में क्रिकेटप्रेमियों को भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद टीम इंडिया ने इस मैच को 6 रन से जीता. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन टी20 की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. मैच के दौरान काफी देर तक हुई बारिश के कारण काफी समय बेजा गया, इस कारण दोनों टीमों को 8-8 ओवर ही खेलने को मिले. न्‍यूजीलैंड के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने आठ ओवर में पांच विकेट पर 68 रन बनाए. इस छोटे स्‍कोर का पीछा करने में ही न्‍यूजीलैंड को पसीना आ गया. टीम 8 ओवर में 6 विकेट पर 61 रन ही बना पाई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक दो विकेट लिए. गेंदबाजी में कमाल करने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया.

भारत के लिए पहला ओवर भुवनेश्‍वर कुमार ने फेंका जिसमें उन्‍होंने आखिरी गेंद पर मार्टिन गुप्टिल (1रन, तीन गेंद) को बोल्‍ड कर दिया. अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने पिछले मैच में शतक बनाने वाली कॉलिन मुनरो (7रन, 6 गेंद) को पेवेलियन लौटा दिया. मुनरो का कैच रोहित शर्मा ने लपका. तीसरे ओवर में युजवेंद्र चहल को गेंदबाजी के लिए लाया गया, उनके ओवर में 5 रन बने. भुवनेश्‍वर ने पारी का चौथा ओवर किया, जिसमें 10 रन बने. पारी का पांचवां ओवर कुलदीप यादव ने फेंका जिसमें पहले केन विलियमसन (8) रन आउट हुए और उसके बाद ग्‍लेन फिलिप्‍स (11) को शिखर धवन ने कैच किया. हालांकि इस ओवर में ग्रैंडहोम ने छक्‍का भी लगाया. पारी का छठा ओवर, जो चहल ने फेंका, भारत के लिए बेहतरीन . इसमें केवल तीन रन बने. पारी के सातवें ओवर में बुमराह ने कीवी टीम के हेनरी निकोलस (2) को श्रेयस अय्यर से कैच करा दिया. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर टॉम ब्रूस (4) रन आउट हो गए. आखिरी ओवर में न्‍यूजीलैंड को जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी. हार्दिक पंड्या की ओर से फेंके गए इस ओवर में कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने छक्‍का भी लगाया लेकिन टीम 8 ओवर में छह विकेट पर 68 रन ही बना पाई. भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक दो विकेट लिए. कुलदीप यादव और भुवनेश्‍वर को एक-एक विकेट मिला. दो बल्‍लेबाज रन आउट हुए.

भारतीय पारी के दौरान न्‍यूजीलैंड की ओर से पहला ओवर ट्रेंट बोल्‍ट ने फेंका जिसमें धवन के चौके सहित 7 रन बने. मिचेल सेंटनर की ओर से फेंके गए दूसरे ओवर में रोहित शर्मा ने चौका जमाया. इस ओवर में भी सात रन बने. तीसरे ओवर में दिम साउदी अपनी टीम के लिए दो सफलता लेकर आए. उन्‍होंने दूसरी गेंद पर शिखर धवन (6रन, 6 गेंद, एक चौका) और अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा (8रन, 9 गेंद, एक चौका) को आउट कर दिया. पारी के चौथे ओवर में स्पिनर ईश सोढ़ी ने विराट कोहली (13 रन, 6 गेंद, एक चौका, एक छक्‍का) को बोल्‍ट से कैच कराकर बड़ा झटका दिया. चार ओवर में टीम का स्‍कोर तीन विकेट पर 31 रन था. पारी का पांचवां ओवर टिम साउदी ने फेंका जिसमें 9 रन बने. पारी के छठे ओवर में ईश सोढ़ी को मनीष पांडे ने छक्‍का जमाया. भारतीय टीम का पांचवां विकेट मनीष पांडे (17रन, 11 गेंद, एक छक्‍का) के रूप में गिरा. हार्दिक पंड्या 14 (10 गेंद, एक छक्‍का) और एमएस धोनी बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे. न्‍यूजीलैंड के टिम साउदी और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट लिए. ट्रेंट बोल्‍ट को एक विकेट मिला.