सुलतानपुर। मुकदमें में सुलह न करना और प्रधान की शिकायत करना दलितों को महंगा पड़ गया। नाराज प्रधान प्रति और उनके परिवार वालों ने हत्या की धमकी दे डाली। मामले की शिकायत पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही का निर्देश दिया है।

मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव का है। गांव के दलित नन्कऊ ग्राम प्रधान के पति और उनके परिवारीजनांे पर मुकदमा कायम कराया था। इधर बीच नन्कऊ की शिकायत पर सीडीओ ने विकास कार्यों की जांच शुरू करवा दी। जिससे नाराज प्रधान पति के परिवारीजनों ने नन्कऊ और उसके परिवार के लोगों की हत्या करने की धमकी दे डाली। जिससे आहत पीड़ितों ने अपर पुलिस अधीक्षक सूर्यकंात त्रिपाठी से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग किया। नन्कऊ का आरोप है कि प्रधान पति गोकसी, सूदखोरी आदि का धंधा करता है। कई जिलों में इस पर आपराधिक मुकदमें दर्ज है। शराब के नशे में धुत होकर मारपीट पर उतारू रहता है। एसपी ने कुड़वार एसओ को कार्यवाही का निर्देश दिया है।