लाहौर: पाकिस्तान ने श्रीलंका को तीसरे टी 20 मैच में 36 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 3-0 से जीत ली| सीरीज़ का तीसरा और आख़री मैच गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला गया, श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 180 रनों का स्कोर खड़ा किया और इसके लिए उसके 3 खिलाड़ी आउट हुए .181 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए बाद में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी | श्रीलंका की ओर से गूनाथलाका और दिलशान मनाोईरा ने पारी की शुरुआत की लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाजों विशेष प्रदर्शन न कर सके, दूसरे ही ओवर में दिलशान मनाोईरा आमिर की गेंद पर बोल्ड हो गए, दूसरी विकेट 15 रनों पैर गिरी जब सदईरा समाराक्रामा भी 4 रन बनाकर इमाद वसीम की गेंद पैर कैच आउट हुए | श्रीलंका की ओर से शनाका ने 36 गेंदों पैर 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली, पी सी डिसिल्वा ने 21 रनों का योगदान दिया| .पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने 4 विकेट हासिल किये | फहीम अशरफ ने 2,इमाद वसीम , मोहम्मद हफ़ीज़ और हसन अली ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया |

इससे पहले पाकिस्तान की ओर से फखर ज़मान उम्र अमीन ने टीम को बेहतरीन ओपनिंग दी| फखर जम्मन सबसे पहले 31 रन बनाकर आउट हुए | उम्र अमीन ने 45 रनों की पारी खेली , मैन ऑफ़ दि सीरीज़ रहे शोएब मालिक ने 24 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी इनिंग खेली जबकि बाबर आज़म 34 रन बनाकर नाबाद रहे |