मुंबई : सामना में शिवसेना ने लिखा है कि पूरे देश में कांग्रेस मुक्त भारत का सामना देखने वाली हमारी मित्र पार्टी बीजेपी नांदेड़ में अशोक चव्हाण से हार गई. बीजेपी के लिए यह जरूर धक्कादायक होगा. देश में बीजेपी हार सकती है, यह बात नांदेड़ के चुनाव से साफ होती है. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस नतीजों से कांग्रेस में जान आएगी.

शिवसेना ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को हराया था, उसके सामने नांदेड़ में कांग्रेस की जीत बीजेपी के लिए धोबीपछाड़ है. पहले लातूर में और अब यहां बीजेपी के तमाम दावों के बावजूद उन्हें हार झेलनी पड़ी है.

शिवसेना ने तंज कसते हुए कहा कि लातूर में तो नतीजों से पहले ही पटाखों से गोदाम को भर लिया गया था, ये भी फैसला हो गया था कि महापौर कौन बनेगा. लेकिन सपना टूट गया.

गौरतलब है कि 81 सीटों पर 11 अक्टूबर (बुधवार) को हुए मतदान में करीब 60 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. 81 में से कांग्रेस पार्टी को 69 सीटों पर, बीजेपी को 6, शिवसेना को 1 और निर्दलीय को 1 सीट पर जीत मिली है.