श्रेणियाँ: उत्तर प्रदेश

बीएचयू में बवाल के लिए वीसी दोषी: महिला आयोग

वाराणसी: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के लिए मुख्य रूप से विश्वविध्यालय के कुलपति जी सी त्रिपाठी दोषी हैं. उक्त बातें राष्ट्रीय महिला आयोग की कार्यकारी अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सर्किट हाउस में अपनी जांच पूरी करने के बाद पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कही. उन्होंने कहा कि कुलपति की संवादहीनता ने इतने बड़े आंदोलन का रूप ले लिया. उन्हें समय पर छात्राओं से मिलकर उनकी समस्या का समाधान करना चाहिए था. साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविध्यालय में छेड़खानी की घटनाएं बहुत ज्यादा हैं.

राष्ट्रीय महिला आयोग का मानना है कि बीएचयू के पूरे घटनाक्रम के लिए वीसी सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि वीसी की संवादहीनता के चलते इतनी बड़ी घटना हो गई. रेखा ने कहा, '40 घंटे से धरना दे रही छात्राओं पर पुरुष पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया, इसकी पुष्टि जांच में हुई है. वीसी कंट्रोल कर सकते थे इस धरने को अगर वो छात्राओं से मिलते तो.'

रेखा शर्मा ने बताया कि 'कुलपति से मैं मिलना चाहती थी लेकिन उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया जबकि उनको मैंने मैसेज भी किया कि मैं कौन हूं और आप को क्यों फोन कर रही हूं. लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया इसलिए उन्हें सम्मन भेजा जाएगा. क्योंकि वो अगर उसी दिन सुबह में छात्राओं से मिल लेते तो इतनी सारी बातें नहीं होतीं. उन्हें छात्राओं से मिलने के लिए विश्वविध्यालय के प्रशासन ने भी कहा पर वो नहीं मिले जिससे मामला बिगड़ गया.'

महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि छात्राओं ने जो आन्दोलन शुरू किया लेकिन बाद में उसे बाहरी लोगों ने टेक ओवर कर लिया जिसकी वजह से बीएचयू का माहौल बिगड़ा और पुलिस को बुलाना पड़ा.

उन्‍होंने बताया, 'हमारी जांच कमेटी गुरुवार को 6 घंटे विश्वविद्यालय में रही जहां छात्राओं से हमने हॉस्टल में उनके कमरों में यहां तक कि मेस में जाकर उनसे पूछताछ की. जो भी लड़की हमें मिली उसने कहा कि विश्वविध्यालय में छेड़खानी हद से ज़्यादा है. कोई भी लड़की ऐसी नहीं मिली जिसने ये कहा हो कि छेड़खानी नहीं होती.'

'लड़कियों की समस्या थी कि हॉस्टल की टाइमिंग अलग अलग है. जिसके लिए मैंने विश्वविध्यालय प्रशासन को सलाह दी है कि हॉस्टल की टाइमिंग लड़के और लड़की की एक होगी जो कि पहले अलग-अलग थी. जिसका ऐलान मैं नहीं करूंगी, वो खुद इसका ऐलान करेंगे. लाइब्रेरी में अगर छात्राएं रात में पढ़ना चाहती हैं तो उन्हें आप मना नहीं कर सकते यदि वो पीएचडी की छात्रा है या एमए की. हमने उन्हें सलाह दी है कि जल्द ही टाइमिंग सही करें.' साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के पुरुष छात्रावास में कुछ 50 लोग ऐसे हैं जो अवैध तरीके से रहते हैं. उनकी लिस्ट लड़कियों ने हमें बताई है और हमने एसएसपी को भेजी है. उन्हें हॉस्टल से बाहर निकाला जाएगा और उनके विश्वविध्यालय परिक्षेत्र में आने पर पाबंदी लगाई जाएगी.

Share

हाल की खबर

कैंसर विशेषज्ञ प्रोफेसर ज्योति बाजपेयी ने अपोलो कैंसर सेंटर ज्वॉइन किया

अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई ने आज घोषणा की कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात सीनियर ऑन्कोलॉजिस्ट,…

मई 21, 2024

मतदान में लखनऊ रहा फिसड्डी, यूपी में 5 बजे तक 55.86 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49…

मई 20, 2024

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024