श्रेणियाँ: खेल

टी-10 में धमाका करेंगे बूढ़े शेर

नई दिल्ली : यूनाइटेड अरब अमीरात जल्दी ही क्रिकेट का एक नया फॉर्मेट शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इस फॉर्मेट में आपको शाहिद अफरीदी, वीरेंद्र सहवाग, कुमार संगकारा और इंग्लैंड के वर्तमान कप्तान इयोन मोर्गन खेलते दिखाई देंगे. दिसंबर में शुरू होने वाला यह फॉर्मेट टी-10 के नाम से जाना जाएगा. इसमें दोनों टीमों को खेलने के लिए 10 ओवर दिए जाएंगे. 90 मिनट के इस मैच में दोनों टीमों को 45-45 मिनट मिलेंगे. बता दें कि टी-20 क्रिकेट की शुरुआत 2003 में हुई थी. पहला टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 2005 में खेला गया था. इसके बाद से क्रिकेट का यह फॉर्मेट बेपनाह लोकप्रिय हो चुका है और अब बारी है टी-10 की.

यह अमीरात क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तानी बिजनेसमैन सलमान इकबाल के दिमाग की उपज है. इकबाल का कहना है, मुझे लगता है यह आइडिया क्लिक करेगा. हर व्यक्ति गलियों में टी-10 खेलता है. क्रिकेट के इस नये फॉर्मेट से क्रिकेट में सनसनी पैदा हो जाएगी. लोग इसका आनंद उठाएंगे.

फॉर्मेट छोटा होने की वजह से यह टूर्नामेंट भी छोटा होगा. दिसंबर 21 से 24 तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन भी शामिल होंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने टी-10 के इस टूर्नामेंट को अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा की है.

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पिछले साल रिटायर हुए शाहिद अफरीदी टी-10 के विचार से बेहद रोमांचित हैं. उन्होंने कहा, जब मुझे इसके बारे में बताया गया तो मैं रोमांचित हो उठा. मैंने इसमें खेलने की इच्छा प्रकट की. इंग्लैंड वनडे टीम के कप्तान इयोन मोर्गन भी मानना है कि टी-10 का क्रिकेट की दुनिया पर गहर असर पड़ेगा. मोर्गन ने कहा, टी-10 की पूरी अवधारणा ही रोमांचक है. हमें याद है कैसे टी-20 की शुरुआत हुई, आज यह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे अधिक लोकप्रिय है. यदि टी-10 क्लिक करता है तो मेरा मानना है कि क्रिकेट पर अपना प्रभाव छोड़ेगा.

इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली चार टीमें इस माह के अंत में चुनी जाएंगी. पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक का कहना है कि यह टूर्नामेंट हम जैसे उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए ज्यादा सहज होगा. 43 साल के मिस्बाह ने इस साल मई में रिटायरमेंट लिया है. उनका कहना है कि टी-10 का विचार मजेदार है. इसमें केवल 10 ओवर बल्लेबाजी और 10 ओवर फील्डिंग करनी होगी, जो हमारे जैसे खिलाड़ियों के लिए आसान होगा.

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024