बेंगलुरु। पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे चल रही भारतीय टीम ने गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में चौथा वनडे अॉस्ट्रेलिया से हार गयी।

फॉर्म में चल रहे भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम देकर उमेश यादव, मुहम्मद शमी और अक्षर पटेल को मौका दिया, जिसका फायदा उठाते हुए डेविड वार्नर (124) और एरोन फिंच (94) ने ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में पहली बार 334 रनों तक पहुंचाया।

अजिंक्य रहाणे (53), रोहित शर्मा (65), हार्दिक पांड्या (41), केदार जाधव (67) और मनीष पांडे (33) की पारियों के बावजूद टीम इंडिया 21 रन से मैच हार गई।

इसी के साथ टीम इंडिया का पहली बार लगातार 10 वनडे जीतने का सपना तो टूटा ही, साथ ही टीम फिर से आइसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर खिसक गई। यही नहीं वह इस सीरीज में पहला मुकाबला भी हारी।