लखनऊ: एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (‘‘कंपनी‘‘ अथवा ‘‘इश्यूअर‘‘) बुधवार, 20 सितंबर 2017 को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO ) लेकर आ रही है। कंपनी द्वारा 10 रूपये फेस वैल्यू के 120,000,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जायेगी। इसमें भारतीय स्टेट बैंक (‘‘स्टेट बैंक‘‘ अथवा ‘‘प्रवर्तक शेयरधारक‘‘) द्वारा 80,000,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री और बीएनपी परिबास कार्डिफ एस.ए. (‘‘निवेशक विक्रय शेयरधारक‘‘ और प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर के साथ मिलकर ‘‘विक्रय शेयरधारक‘‘) (‘‘आॅफर‘‘) द्वारा 40,000,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है। इसमें योग्य कर्मचारियों द्वारा 68 रूपये की छूट पर खरीदारी के लिए 2,000,000 इक्विटी शेयर तक का आरक्षण भी शामिल है। साथ ही स्टेट बैंक शेयरधारकों द्वारा खरीदारी के लिए 12,000,000 इक्विटी शेयरों तक का आरक्षण भी सम्मिलित है। इस IPO में 12 प्रतिशत निर्गम-पश्चात चुकता इक्विटी शेयर पूंजी शामिल होगी और नेट आॅफर में 10.60 प्रतिशत निर्गम-पश्चात चुकता इक्विटी शेयर पूंजी शामिल होगी।

इस निर्गम के लिए प्राइस बैंड 685 रूपये से 700 रूपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। योग्य कर्मचारियों को निर्गम की कीमत पर 68 रूपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट दी जायेगी। बिड्स न्यूनतम 21 इक्विटी शेयरों एवं उसके बाद 21 इक्विटी शेयरों के गुणक में लगाई जा सकती हैं। बिड/निर्गम बंद होने की तारीख शुक्रवार, 22 सितंबर, 2017 है।

लीड मैनेजर्स जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्युरिटीज लिमिटेड, ऐक्सिस कैपिटल लिमिटेड, बीएनपी परिबास’, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्सइंडिया प्राइवेट लिमिटेड, डोएच्च इक्विटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज लिमिटेड, कोटक महिन्द्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड और एसबीआइ कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड’ हैं।

इस निर्गम में पेश किये जाने वाले इक्विटी शेयरों को बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज आॅफ इंडिया लिमिटेड पर सूचीबद्ध किया जाना प्रस्तावित है।