भारत रत्न सर विश्वेश्वरय्या के जन्मदिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

लखनऊ: भारत रत्न और महान अभियंता सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या के जन्मदिवस के अवसर पर एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, वृंदावन योजना परिसर में इंजीनियर्स डे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अभियंताओं को एमिटी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कानून एवं न्याय, अतिरिक्त उर्जा स्रोत एवं पाॅलिटिकल पेंशन बृजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और अभियंताओं को स्मृति चिंन्ह एवं एक पौधा देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व स्कूल की प्रधानाचार्या साक्षी गौतम मिश्रा ने स्मृति चिन्ह भेट कर कानून मंत्री का स्वागत किया और दीप प्रज्जवलन करवाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के प्रयास की सराहना करते हुए श्री पाठक ने कहा कि रोजमर्रा के जीवन में हम अभियंताओं के योगदान को भूल जाते हैं परन्तु सत्य यही है कि, ये अभियंताओं के कठिन परिश्रम से ही समाज में चारों ओर विकास की बयार चल रही है। जीवन के किसी भी क्षेत्र को देखें तो हमें अभियंताओं का योगदान दिखई पड़ता है। उन्होंने कहा कि, आज भारतीय अभियंताओं का डंका न केवल भारत में अपितु सारे संसार में बज रहा है। भारतीय अभियंता मितव्ययता के साथ उच्च गुणवत्ता के कार्य करने और किसी भी परिस्थिति में कार्य को श्रेष्ठ रूप में संपंन करने के लिए जाने जाते हैं।

श्री पाठक ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के इस आयोजन को सराहते हुए कहा कि, अभियंताओं को श्री विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस पर सम्मानित करना एक अच्छी पहल है। इससे न केवल अभियंताओं का मनोबल बढ़ेगा बल्कि स्कूल के छात्रों को भी अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

कर्यक्रम के दौरान कानून मंत्री बृजेश पाठक सिंचाई विभाग के इंजीनियर इन चीफ, भूपेन्द्र शर्मा, इंजीनियर इन चीफ, इरीगेशन वाटर रिसोर्स विभाग एके सिंह, मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग, जेपी द्धिवेदी, मुख्य अभियंता परिकल्प, सीके जैन, मुख्य अभियंता स्वरा, आरसी पांडे, जनरल मैनेजर एकाना क्रिकेट स्टेडियम गोपाल सिंह, परियोजना निदेशक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे, इंजीनियर नवीन कुमार, परियोजना निदेशक, लार्सन एण्ड टूब्रो, आगरा लखनऊ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे, इंजी. रमेश चंद्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम इंजी. सत्यवीर सिंह, स्ट्रक्चरल इंजी. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे, इंजी. विजय कुमार, सहायक अभियंता पीडब्लूडी, इंजी. रतन किशोर गुप्ता आदि सहित 54 अभियंताओं को सम्मानित किया

कार्यक्रम में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने अभियंताओं के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिसे सभी ने प्रोत्साहित किया और सराहा। इस अवसर पर उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क एमिटी विवि लखनऊ परिसर आशुतोष चैबे, निदेशक एडमिनस्ट्रिेशन, एआईएस कर्नल मार्क सहित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के समस्त अध्यापकगण एवं कर्मचारी और बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।