नई दिल्ली: रेप के मामले में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सोमवार दोपहर करीब 1 बजे सजा सुनाई जाएगी. सुरक्षा कारणों से रोहतक जेल में ही सीबीआई की विशेष अदालत लगेगी. गौरतलब है कि 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को पंचकूला की अदालत ने रेप के मामले में दोषी करार दिया था. इस फैसले के आने के बाद से पंचकूला से लेकर सिरसा और पंजाब में कुछ जगहों पर उनके समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया था. इस हिंसा में 31 लोगों की जान चली गई. इस हरियाणा में हुए उपद्रव के पीछे खट्टर सरकार का ढुलमुल रवैया भी रहा है. इसको लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार भी लगाई है.

इस बीच दिल्‍ली में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के नेतृत्‍व में हरियाणा के हालात पर चर्चा के लिए पार्टी की बैठक हुई. हालांकि सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्‍तीफे से इनकार किया है. बैठक में हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन, कैलाश विजयवर्गीय से अमित शाह ने मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक खट्टर को दिल्‍ली तलब नहीं किया गया है.