नई दिल्ली : गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी का राज्यसभा में जाना तो साफ हो गया है, लेकिन तीसरी सीट पर भाजपा नेता बलवंत सिंह और कांग्रेस नेता अहमद पटेल में पेंच फंसा हुए है. चुनाव में क्रॉस वोटिंग के चलते मामला उलझ गया है. देर रात 1.45 पर एएनआई ने अहमद पटेल के जीतने की पुष्टि की.

शाम को दोनों ही दल इस मामले को लेकर चुनाव आयोग पहुंच गए. आयोग ने कांग्रेस की मांग पर चुनाव की फुटेज मंगाई. देर रात आयोग ने कांग्रेस के दो विधायकों के वोट रद्द कर दिये. इन दोनों ने अपने वोट बीजेपी को दिखाए थे.