श्रेणियाँ: लखनऊ

मोतीमहल लान में पुस्तक मेला 11 अगस्त से

लखनऊ: मोतीमहल वाटिका लाॅन राणा प्रताप मार्ग में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल राम नाईक 11 अगस्त को 10 दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगे। नाॅलेज हब की ओर से यहां 11 से 20 अगस्त तक निःशुल्क प्रवेश वाला यह अभिनव आयोजन ‘स्वच्छता व पर्यावरण चेतना‘ को समर्पित होगा। इस पुस्तक मेले में पुस्तक प्रेमियों को विभिन्न प्रकार की पुस्तकें और सम्बंधित सामग्री नये कलेवर में न्यूनतम 10 प्रतिशत छूट पर मिलेंगी।

मेले में देश भर के प्रमुख प्रकाशकों में राजकमल, लोक भारती, राजपाल एण्ड संस, प्रभात प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, किताबघर, वाणी प्रकाशन, डायमण्ड बुक्स, सम्यक प्रकाशन, ओशो दर्शन, साहित्य भण्डार, अमन प्रकाशन, राजस्थान पत्रिका, परिमल प्रकाशन, बिहार ग्रन्थ अकादमी, कबीर ज्ञान केन्द्र, केके पब्लिकेशन, यूनीकार्न बुक्स, राजा पाकेट बुक्स, उपकार प्रकाशन, देवबुक्स, ताज स्टेशनरी, आॅनलाइन गाथा, भारतीय कला प्रकाशन, वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, गायत्री ज्ञान मन्दिर, श्रीऔषध प्रतिष्ठान, पब्लिकेशन डिविजन, भारतीय ज्ञानपीठ आदि मुख्य हैं। साथ ही एन.सी.पी.यू.एल., राई बुक डिपो, हैवेन आॅनअर्थ, गौतमबुक सेण्टर, साक्षी प्रकाशन, क्रिएटिव साइन्टिफिक एडस्, राजबुक कम्पनी, वेब क्लास एजुकेशन, वैदिक रिवोल्यूशन मिशनरी, सेन्ट्रल हिन्दी डायेक्ट्रेट, विधि बुक्स, नियोगी बुक्स, आशीर्वाद बुक सेण्टर, अमर चित्रकथा, एक्यूपे्रशर हेल्थकेयर सिस्टम, यूनीक बुक्स और गंगा-जमुनी तहजीब के शहर के किताबों के इस मेले में उर्दू के स्टालों में नेशनल प्रमोशन आफ उर्दू लैंग्वेज, उ.प्र.उर्दू अकादमी, राई बुक व मधुर संदेश प्रकाशन आदि भी सम्मिलित होंगे।

मेला आयोजक देवराज अरोड़ा व डा.सुनील जोगी ने पत्रकारों को बताया कि गागर में सागर भरने जैसा काम करने वाले इस पुस्तक मेले का उद्घाटन राज्यपाल 11 को शाम पांच बजे करेंगे। मेले में लगभग 10 प्रशासनिक अधिकारियों का विशिष्ट कवि सम्मेलन खास होगा। प्रकृति से जुड़ने का संदेश देने वाले दाना पानी के गौरव मिश्रा पर्यावरण चेतना जगाने के लिए कुछ खेलों और कहानियों के साथ डा.मधु पंत व फिल्म लेखक अशोक मिश्र को मेले में ला रहे हैं। साहित्यिक कार्यक्रमांे की शृंखला में पुस्तकों के लोकार्पण, संगोष्ठी, विचार गोष्ठी का आयोजन, काव्य गोष्ठी, कवि सम्मेलन, मुशायरा नियमित आयोजित होंगे। इस अवसर पर साहित्यकार डा.सुनील जोगी, विनय वाजपेयी, डाॅ.अमिता दुबे, नीरजा हेमेन्द्र, मंजूषा मोहन, अलका प्रमोद आदि की पुस्तकों का लोकार्पण होगा। विशिष्ट कार्यक्रमों में साहित्यकार शिरोमणि सम्मान डा.विद्याविंदु सिंह को और सेवा रत्न आदि सम्मान विशिष्ट क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले मनीषियों को प्रदान किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त त्रिलोचन शास्त्री, मुक्तिबोध, राही मासूम रजा की स्मृति में समारोहों के साथ ही मोटीवेशनल सेमिनार भी आयोजित होंगे। रचनाकारों से संवाद के अन्तर्गत प्रत्येक दिन विशिष्ट रचनाकार आमंत्रित होंगे और पाठक और श्रोता से संवाद कर सकेंगे। इस अवसर पर निरंकारी मिशन का सत्संग भी होगा।

पुस्तक मेले में स्थानीय लेखकों के लिए अलग से निःशुल्क स्टाल में पुस्तकों के प्रदर्शन व बिक्री की व्यवस्था रहेगी। बच्चों की विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियाँ व युवा काव्य प्रतियोगिता मेले का मुख्य आकर्षण है। मेले के समापन समारोह में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 20 अगस्त की शाम चुनिंदा स्टाल धारकों और मेले के सहयोगियों सहित बच्चों को सम्मानित करेंगे। मेले में नगर निगम के सहयोग से पार्किंग व्यवस्था बहुत की कम शुल्क में होगी, जिसमें साइकिल निःशुल्क, स्कूटर व मोटर साइकिल पांच रुपये और कार दस रुपये शुल्क में रहेगी। पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए संरक्षक मुरलीधर आहूजा, विजय अरोड़ा, सर्वेश अस्थाना ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

Share

हाल की खबर

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024