श्रेणियाँ: खेल

भारत के पहाड़ स्कोर के आगे श्रीलंका की खराब शुरुआत

कोलंबो: कोलंबो : सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के पहली पारी के 622 रनों के विशाल स्कोर के सामने मेजबान श्रीलंका की शुरुआत खराब रही है. दूसरे दिन शुक्रवार को खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 50 रनों पर ही दो विकेट खो दिए हैं. दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान दिनेश चंडीमल आठ और कुशल मेंडिस 16 रन बनाकर क्रीज पर थे. भारतीय क्रिकेट टीम ने चेतेश्वर पुजारा (133) और अजिंक्य रहाणे (132) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से श्रीलंका के खिलाफ सिंहली स्पोर्ट्स मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी 622 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद घोषित कर दी. मेहमान टीम ने कुल 9 विकेट गंवाए.

भारत के लिए पुजारा और रहाणे के अलावा लोकेश राहुल (57), रविचंद्रन अश्विन (54) रिद्धिमान साहा (67) और रवींद्र जड़ेजा (नाबाद 70) ने भी दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में अहम योगदान दिया. उमेश यादव 19 रनों पर नाबाद रहे. जवाब में श्रीलंका ने पहली पारी में अब तक दो विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं. उपुल थरंगा बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि करूणरत्ने ने 25 रन बनाए. ये दोनों ही विकेट आर. अश्विन ने लिए.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 344 रन बना लिए थे. भारत की ओर से पहले दिन आउट होने वाले बल्लेबाज शिखर धवन (35), लोकेश राहुल (57) और कप्तान विराट कोहली (13) रहे. इसके बाद, शुक्रवार को पहले सत्र में पुजारा और रहाणे के विकेट गिरे. भोजनकाल तक टीम का स्कोर 442 था.

दूसरे सत्र में भारत ने अश्विन और हार्दिक पांड्या (20) के रूप में अपने दो और विकेट गंवाए और साहा तथा जड़ेजा की संतुलित साझेदारी के दम पर कुल 553 रन बना लिए. चायकाल की समाप्ति के बाद भारतीय पारी को आगे बढ़ाने उतरे साहा और जड़ेजा ने आठवें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी कर टीम को 568 के स्कोर तक पहुंचाया था, लेकिन इसी स्कोर पर साहा हेराथ की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े निरोशन डिकवेला के हाथों लपके गए.

साहा ने अपनी पारी में 134 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया. उनके बाद जड़ेजा के साथ टीम की पारी को आगे बढ़ाने उतरे मोहम्मद समी (19) को भी हेराथ ने उपुल थारंगा के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. शमी के नौवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटने के बाद जड़ेजा का साथ देने आए उमेश ने 24 रनों की साझेदारी कर टीम को 622 के स्कोर तक पहुंचाया और इसी स्कोर पर भारतीय पारी घोषित हो गई.

श्रीलंका के लिए रंगना हेराथ ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, मालिंदा पुष्पकुमारा ने दो विकेट हासिल किए. इसके अलावा, दिमुथ करुणारत्ने और दिलरुवान परेरा को एक-एक सफलता हासिल हुई.

Share

हाल की खबर

मतदान में लखनऊ रहा फिसड्डी, यूपी में 5 बजे तक 55.86 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49…

मई 20, 2024

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024