लखनऊ: यूपी में योगी सरकार ने कानून व्यवस्था चुस्त करने के लिए शनिवार को 44 एडिश्नल एसपी और 3 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए है. इसी कड़ी में शरद सचान डीआईजी पुलिस भर्ती बोर्ड बनाया गया है.

वहीं सुरेश्व को एसपी पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ तथा अमानत मान सेनानायक पीएसी कानपुर नगर का चार्ज लेंगे.

विवेक त्रिपाठी एडिश्नल एसपी तकनीकि सेवाएं लखनऊ, संजय कुमार एडिश्नल एसपी ग्रामीण फैजाबाद, पूर्णेंदु सिंह एडिश्नल एसपी प्रोटोकाल इलाहाबाद, संतोष कुमार सिंह उपसेनानायक पीएसी गोरखपु, विनय चंद्रा एडिश्नल एसपी एलआईयू लखनऊ,राजेश कुमार श्रीवास्तव एडीजी वाराणसी के स्टाफ अफसर, मनीष मिश्रा एडिश्नल एसपी कंट्रोल रूम गाजियाबाद, राजेन्द्र कुमार गौतम एडिश्नल एसपी डीजीपी मुख्यालय, कपिल देव सिंह उपसेनानायक पीएसी मुरादाबाद बनाए गए है.

वहीं प्रकाश कुमार एडिश्नल एसपी विजिलेंस लखनऊ,असित श्रीवास्तव एडिश्नल एसपी संतकबीरनगर, मनोज कुमार पांडे उपसेनानायक पीएसी सीतापुर, राजेश कुमार भारतीय एडिश्नल एसपी विजिलेंस लखनऊ, ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह एडिश्नल एसपी एसआईएस लखनऊ, दिनेश द्विवेदी एडिश्नल एसपी एंटी करप्शन लखनऊ, विशाल विक्रम सिंह एडिश्नल एसपी ट्रैफिक लखनऊ, अवनीश कुमार मिश्रा एडिश्नल एसपी सीबीसीआईडी, दिनेश कुमार सिंह एसपी क्राइम लखनऊ, कुमार रणविजय सिंह स्टाफ अफसर एडीजी मेरठ जोन बनाया गया है.

प्रवीन सिंह चौहान एडिश्नल एसपी एसटीएफ लखनऊ, शुभ्रा भास्कर एडिश्नल एसपी पीएचक्यू इलाहाबाद, राजेश कुमार पीसीएल कानपुर, अशोक कुमार वर्मा एडिश्नल एसपी यूपी 100 लखनऊ, मनीराम एडिश्नल एसपी सीबीसीआईडी आगरा, शहाब रशीद खान एसपी क्राइम बुलंदशहर और चिरंजीव नाथ सिन्हा डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है.