10 लाख स्कूली बच्‍चों से पूछे जाएंगे मोदी, योगी, भाजपा और आरएसएस से जुड़े सवाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दीनदयान उपाध्याय के जन्मदिवस के साल के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी 26 अगस्त को दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए एक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करने जा रही है। इस परीक्षा में बीजेपी और आरएसएस से जुड़े गए सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा को आयोजित करने के पीछे का उद्देश्य है कि छात्रों में बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को फैलाया जा सका। परीक्षा के सभी प्रश्न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की उपलब्धियों को लेकर छपी किताब से पूछे जाएंगे और इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दर्शनशास्त्र से भी छात्रों से सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में राज्य के करीब 10 लाख बच्चे हिस्सा लेंगे।

इस पर बात करते हुए बीजेपी राज्य प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा कि परीक्षा के बाद राज्य के सभी जिलों से 10 छात्रों को चुना जाएगा जिन्हें 25 सितंबर को सम्मानित किया जाएगा। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार प्रश्न पत्र जिस बुकलेट पर आधारित होगा उसे छात्रों द्वारा 1 से 5 अगस्त के बीच में रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान उन्हें दिया जाएगा। बुकलेट में बीजेपी और आरएसएस के अलावा दीनदयाल उपाध्याय के विचारधाराओं का गुणगान भी किया जाएगा। जिसमें राजनीति, सामाजिक, सांस्कृतिक और एकात्म मानववाद से जुड़े विषय होंगे। इस बुकलेट की छपाई का कार्य चल रहा है। सूत्रों के अनुसार इस बुकलेट को आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा को प्रचार करने के मकसद से बनाया जा रहा है।