भारत की सबसे बड़ी हाॅस्पिटैलिटी कंपनी ओयो ने कानपुर , इलाहाबाद और पटना की यात्रा करने वाले लोगों के लिए स्पेषल माॅनसून आॅफर शुरू किया है। ओयो पटना में 699 रुपये, कानपुर में 999 रुपये और इलाहाबाद में 1299 रुपये की प्रमोशनल कीमतों की पेशकश कर रहा है। ओयो ऐप का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त बचत करने के लिए ओयो मनी का लाभ भी मिलेगा।

ओयो के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितेश अग्रवाल ने इस अभियान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘ओयो को पूरे देश में यात्रियों को मानकीकृत, जरूरत के अनुरूप और किफायती आवास सुविधा मुहैया कराने के लिए शुरू किया गया था। आज 7000 होटलों वाला हमारा यह नेटवर्क मलेषिया, नेपाल और भारत के 200 शहरों में फैला हुआ है। उत्तर प्रदेश और बिहार यात्रियों के उच्च घनत्व वाले राज्य हैं और हम इस सीमित अवधि वाले आॅफर का लाभ उठाने और हमारे विष्वसनीय अनुभव से जुड़ने के लिए नए और मौजूदा, दोनों तरह के ग्राहकों का स्वागत कर रहे हैं।’

रितेश ने कहा, ‘ओयो के साथ भागीदारी से पूरे देश के होटल कारोबारियों को व्यावसायिक लाभ हुआ है। अपने व्यवसाय संचालित करने और ग्राहक अनुभव का प्रबंधन करने के लिए टेक्नोलाॅजी और ऐप तक पहुंच की वजह से आॅक्यूपेंसी और राजस्व में मजबूती आई है। हमें विकास की संभावनाओं पर भरोसा है और इस क्षेत्र में ग्राहकों के लिए अपनी विभिन्न पेषकषों के लिए हम लगातार निवेश करते रहेंगे।’