लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से कादिर अहमद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। वह कथित रूप से 1993 में हुए मुंबई सीरियल ब्लास्ट में दोषी था। उसको गुजरात और यूपी एटीएस ने मिलकर नजीबाबाद से पकड़ा है।

कादिर पर आरोप है कि उसने टाइगर मेमन के पास हथियार और विस्फोटक रखे थे और वह ही उनको गुजरात लेकर भी गया था। इस वजह से गुजरात पुलिस ने भी क़ादिर के खिलाफ वारंट जारी किया हुआ था। खबरों के मुताबिक, यूपी एटीएस इंस्पेक्टर विशवजीत सिंह ने गुजरात एटीएस की इस ऑपरेशन में मदद की। बिजनौर मे संबन्धित न्यायालय से ट्रांज़िट रिमांड बनवा कर कादिर अहमद को गुजरात ले जाया जायेगा | यूपी एटीएस और गुजरात पुलिस कदीर से पूछताछ कर रही हैं