राज्यपाल राम नाईक के साथ गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने देखी फिल्म

लखनऊ: राज्यपाल राम नाईक ने सोमवार को ग्वालियर राज घराने की राजमाता विजयराजे सिंधिया पर बनी फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी देखी। इस फिल्म में विजयराजे सिंधिया का किरदार भाजपा सांसद हेमामालिनी ने निभाया है। राज्यपाल राम नाईक के साथ गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा और राज्य सरकार के मंत्री गोपाल टंडन, स्वाती सिंह और अतुल गर्ग ने भी फिल्म देखी।

यह फिल्म गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा की पुस्तक 'राजपथ से लोकपथ पर आधारित है। इसका निर्माण लगभग नौ साल पहले ही हो गया था लेकिन, अब रिलीज हुई है। चर्चा थी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी फिल्म देखने आएंगे, पर वह नहीं आए। योगी ने फिल्म की तारीफ की थी और कहा था कि लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए। ऐसे में उम्मीद थी कि वह भी राज्यपाल के साथ फिल्म देखने जा सकते हैं लेकिन, वह नहीं गए।

मालूम हो कि गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी के रूप में योगी ने छह-सात साल पहले गोरखपुर के एक सिनेमा हाल में 'जाग मछंदर गोरख आया नाम से बनी एक फिल्म देखी थी। बातचीत में वह कह चुके हैं कि उनको न फिल्म देखने का शौक है न समय। इसीलिए वह राज्यपाल के साथ पिक्चर देखने नहीं गए।