लखनऊ। दो दिवसीय 35 वीं उ०प्र० राज्य योगासन प्रतियोगिता में एक्‍सेलिया स्‍पोर्ट्स एकेडमी के बच्‍चों ने लखनऊ का नाम रोशन किया है। ऐथलेटिक योग के अलग-अलग वर्ग में एकेडमी के सौरभ यादव और आयुषी पाठक ने सिल्‍वर मेडल जीते। वहीं एकेडमी की टीम ने फ्रीफ्लो डांस वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्‍य पदक पर कब्‍जा जमाया। टीम की सदस्‍य आयुषी पाठक, सौरभ यादव, इशिता सिंह, जेआर राकेश और कशिका चौरसिया ने योग की कठिन मुद्राओं को आसानी से प्रदर्शित कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
12 व 13 जून को सोरविन इन्टरनेशनल स्कूल, निवाडी मोदीनगर में आयोजित हुई प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व खेल मंत्री उत्तराखण्ड, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्रीड़ा भारती श्री नारायण सिंह राणा ( पिता जशपाल राणा ) ने द्वीप प्रज्ज्‍वलित कर किया। प्रतियोगिता में उ०प्र० के सभी 18 मंडल मिर्जापुर, वाराणसी आजमगढ़, देवीपाटन, बस्ती, फैजाबाद, लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, चित्रकूट, गोरखपुर, आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, झांसी से 400 से अधिक खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे थे। उ०प्र० योग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने विजेताओं को पुरुस्‍कृत किया। प्रतियोगिता में गाजियाबाद को प्रथम, सहारनपुर को दूसरा और वाराणसी को तीसरा स्थान मिला। वहीं उ०प्र० स्कूल टीम ट्रॉफी पर सोरविन योग एकेडमी ने कब्‍जा जमाया। डीएलएफ गाजियाबाद को दूसरा तथा तीसरे स्थान पर एक्‍सेलिया स्‍पोर्ट्स एकेडमी, लखनऊ की टीम रही। प्रतियोगिता के दौरान उ०प्र० योग एसोसिएशन ने 13 जून को सुबह 6 बजे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम भी आयोजित किया। उ०प्र० योग एसोसिएशन के मुख्य सचिव डा यश पाराशर ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ी उत्तर भारतीय योगासन खेल प्रतियोगिता, जिसका आयोजन सुन्दरद्वीप ग्रुप ऑफ कालेज, गाजियाबाद में 21 से 23 जून तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हो रहा है, उसमें भाग ले सकेंगे।