मुंबई: पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने वाणिज्यिक वाहन ‘पोर्टर 700’ लॉन्च किया है। ‘पोर्टर 700’ को लॉन्च करना ग्राहकों की बदलती जरूरतों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को समझते हुए और अंतिम छोर तक माल परिवहन के लिए एक पथ प्रवर्तक समाधान सुझाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

पोर्टर 700 में स्टाइल, डिजाइन, प्रदर्शन और तकनीक के उच्च मानकों को शामिल किया गया है, जिसके लिए पियाजियो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाता है। यह अपनी श्रेणी में सबसे बेहतर माइलेज प्रदान करता है। इसमें सुपीरियर पावर (14.75 एचपी) और टॉर्क (40 एनएम) है, जो बेहतर पिकअप और रफ्तार को सक्षम बनाता है। 700 किलोग्राम की पेलोड क्षमता और लंबी कार्गो डेक (30 वर्ग फीट) ज्यादा सामान ले जाने की क्षमता को सुनिश्चित करती है। इसकी श्रेणी में उच्चतम ग्राउंड क्लीयरेंस (218 मिमी) भी है जो ऊबड़ – खाबड़ रास्तों पर आरामदायक सफर सुनिश्चित करता है। यह बेहतर ग्रेड क्षमता (21 प्रतिशत) और गतिशीलता प्रदान करता है जो शहर के फ्लाईओवर और शहरों की छोटी-संकरी सडकों सहित चढ़ाई पर ड्राइविंग करना आसान बनाता है। पियाजियो का यह नया वाहन स्टाइलिश इटालियन डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यह ट्विन हेडलैम्प्स वाला एकमात्र वाहन है जिससे इसकी खूबसूरती में तो इजाफा होता ही है, साथ ही रात का सफर भी सुरक्षित और आरामदायक बन जाता है। इसका पांच गियर वाला फ्लोर माउंटेड सिंक्रोमेश गियर बॉक्स आरामदायक और सहज ड्राइव सुनिश्चित करता है।