नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 देशों की विदेश यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान वो सोमवार को जर्मनी पहुंचे जहां उन्होंने जर्मन चांसलर एंजेल मर्केल से मुलाकात की। इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ने मंगलवार को जर्मन चांसलर के साथ साझा बयान भी दिया। अपने इस साझा बयान में प्रधानमंत्री ने कुछ ऐसा कह दिया जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स उनका मजाक उड़ाने लगे। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी भारत और जर्मनी के साथ मिलकर काम करने की वकालत करते हुए ये भी कहा कि हम दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं।

दरअसल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंजेल मर्केल के साथ मंच पर खड़े हो कर साझा बयान दे रहे हैं। इस बयान में पीएम ने कहा कि भारत में 800 मिलियन युवा हैं और जर्मनी के पास स्किल डेवलेपमंट में महारथ है। पीएम ने आगे कहा कि जर्मनी के पास इनोवेशन है और हमारे पास डेमोक्रेटिक वैल्यूज़ हैं। अगर हम एक दूसरे से मिल जाएं तो दुनिया में बहुत आगे निकल सकते हैं। पीएम ने भारत और जर्मनी के रिश्तों की मजबूती को बताते हुए कहा कि हम दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं।