श्रेणियाँ: लखनऊ

योगी सरकार में अब आईएएस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं: कांग्रेस

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्टेट गेस्ट हाउस जैसे सुरक्षित एवं संवेदनशील स्थान पर कर्नाटक में तैनात आईएएस अधिकारी की परिवारीजनों द्वारा हत्या किये जाने का दावा किया है। अब प्रदेश में आईएएस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से लागू करने के लिए एक वर्ष का समय चाहिए वहीं दूसरी तरफ सरकार का दावा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है, प्रदेश की योगी सरकार के इस तरह के बयान यह साबित करते हैं कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर किंकर्तव्यविमूढ़ की स्थिति में आ चुकी है और कानून व्यवस्था प्रदेश सरकार के बस के बाहर हो गयी है।

प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने आज जारी बयान में कहा कि कि बेहतर कानून व्यवस्था के नारे के नाम पर उ0प्र0 में बनी योगी सरकार के दो माह भी नहीं बीते हैं कि कानून व्यवस्था पर समय मांगे जाने के मुख्यमंत्री का बयान उनकी घबराहट और नाकामी दर्शाता है।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार के बनने के बाद अपराधों में बाढ़ सी आयी हुई है और सरकार कानून व्यवस्था बहाल करने में पूरी तरह से विफल है। इलाहाबाद में जिस प्रकार निर्भया काण्ड से भी वीभत्स सामूहिक बलात्कार और हत्या की घटना हुई, प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ज्वैलर्स के यहां हुई करोड़ों की डकैती का खुलासा पुलिस नहीं कर पायी कि मथुरा में संकरी गलियों में स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में करोड़ों की डकैती कर दो व्यापारियों की गोली मारकर हत्या करने की घटना हो, सहारनपुर में सरकार और प्रशासन की अकर्मण्यता के चलते कई दिनों तक दलितों का दमन और हत्याएं हों जहां जातीय संघर्ष को रोकने में प्रदेश सरकार विफल रही, यह तमाम घटनाएं दर्शाती है कि कानून व्यवस्था को लागू करने वाले अधिकारी भी फेल हो चुके हैं, क्योंकि इन सबके पीछे सत्ताधारी दल समर्थक गोरक्षकों एवं हिन्दू युवा वाहिनी तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं के अराजक समूहों द्वारा कानून व्यवस्था हाथ में लेना और पुलिस का मनोबल तोड़ना ही मुख्य कारण है। चाहे वह सहारनपुर में एसएसपी के घर पर हमला हो, गोरखपुर में महिला आईपीएस के साथ भाजपा विधायक द्वारा की गयी बदसलूकी हो। लगभग पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस की पिटाई एक आम घटना हेा चुकी है। आज प्रदेश की जनता भय के माहौल में जीने को मजबूर है।

प्रवक्ता ने मांग की है कि स्टेट गेस्ट हाउस में आईएएस अधिकारी की मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच करायी जाय। इसके साथ ही एसएसपी सहारनपुर के घर में घुसकर हुए हमले, गोरखपुर में महिला आईपीएस के साथ हुए र्दुव्यवहार सहित तमाम पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की भी जांच करायी जाय एवं दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही की जाय।

Share

हाल की खबर

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024

चौथी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 8245 करोड़ रुपये पहुंचा

लखनऊसार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2024…

मई 9, 2024

मोदी-शाह के कहने पर मायावती ने बसपा को भाजपा की बी-टीम में बदल दिया

अरुण श्रीवास्तव द्वारा(मूल अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद: एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया पीपुल्स…

मई 9, 2024

मोदी जी आपको कैसे मालूम, अडानी-अम्बानी टेम्पो में काला धन भेजते हैं, राहुल का सवाल

पीएम मोदी अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जवाब मांग रहे थे। अब…

मई 8, 2024

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने सामाजिक क्षेत्र के स्टार्ट-अप को 19.6 करोड़ रुपये के अनुदान से मदद की

मुंबईभारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज वित्त वर्ष 2024 के…

मई 8, 2024