नई दिल्ली: धरने पर बैठे दिल्‍ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा पर बुधवार (10 मई) की शाम को एक शख्‍स ने हमला बोल दिया। हमला करने वाले शख्‍स ने खुद को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता और अपना नाम अंकित बताते हुए कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया क्‍योंकि ‘कपिल पार्टी विरोधी काम कर रहे थे।’ अंकित ने मीडिया से कहा कि वह AAP का कार्यकर्ता है लेकिन उसको किसी ने भेजा नहीं है। कपिल मिश्रा के समर्थकों के साथ अंकित की झड़प भी हुई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर AAP के नेताओं ने आरोपी अंकित की सच्‍चाई का ‘खुलासा’ करने का दावा किया है। AAP की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्‍य पवन शर्मा के अनुसार, ‘सहानुभूति हासिल करने के लिए यह पूर्व-नियोजित हमला था क्‍योंकि हमलावार बीजेपी युवा मोर्चा से संबंधित है।’ पवन ने अंकित भारद्वाज नाम के शख्‍स की फेसबुक प्रोफाइल का स्‍क्रीनशॉट बतौर सबूत पेश किया। इसके बाद कई AAP कार्यकर्ताओं ने यही स्‍क्रीनशॉट साझा करने शुरू कर दिए हैं। जिस फेसबुक प्रोफाइल का जिक्र AAP नेता-कार्यकर्ता कर रहे हैं, वही शख्‍स हमलावर है या नहीं, इसकी पुष्टि पुलिस करेगी। मगर AAP नेताओं के अनुसार यह सारा ‘ड्रॉमा’ बीजेपी द्वारा रचा गया है। अभिनव मिश्रा ने कहा, ”कपिल मिश्रा के घर जाकर बीजेपी यूवा मोर्चा के कार्यकर्ता अंकित भारद्वाज ने पीटा व खुद को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बता रहा है। Shame On BJP”