श्रेणियाँ: कारोबार

गैर-ऋणी किसानों तक पहुंच के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड

लखनऊ: 2019 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के अंतर्गत 50 फीसदी किसानों को कवर करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीमा कंपनियों और सरकार ने कई पहल शुरु किए है. 2016-17 कई गतिविधियों का वर्ष रहा है और इसका श्रेय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश सरकार और विभिन्न बीमा कंपनियों को जाता है. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के कार्यकारी निदेशक आलोक अग्रवाल कहते है कि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड फसल बीमा योजना पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और हमने गैर-ऋणी किसानों तक पहुंच बनाने के लिए फीजिकल रीच और डिजिटल प्रौद्योगिकी उपयोग का निर्णय लिया है. उत्तर प्रदेश के 9 जिले आईसीआईसीआई लोम्बार्ड को आवंटित हुए है. यहां हम ऋणी और गैर ऋणी किसानों की अधिकतम कवरेज सुनिश्चित करेंगे.

उन्होंने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने खरीफ 2016 में (ज्यादातर धान, तिल, उडद और गन्ना) पीएमएफबीवाई के तहत 412491 किसानों का बीमा किया है. वहीं खरीफ 2016 में आरडब्लूबीसीआईएस के तहत 6250 किसानों (ज्यादातर केला और मिर्च की फसल के लिए) और रबी 2016-17 के लिए 292457 किसानों का बीमा किया है. ये बीमा झांसी,श्रावस्ती, गोरखपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, शामली, कुशीनगर, फतेहपुर और फिरोजाबाद में किया गया है.

लखनऊ में 3 मई 2017 को बातचीत के दौरान श्री अग्रवाल ने हमें बताया कि आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ग्रामीण व्यवसाय में बेहद अच्छा काम कर रहा है और यह प्रधानमंत्री फसल बीमा में प्रमुख योगदानकर्ता हैं. हमें यह भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश के अलावा यह आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, मेघालय, उड़ीसा, तमिलनाडु, झारखंड, पश्चिम बंगाल और हरियाणा कलस्टर में फसल बीमा योजना का प्रबंधन कर रहा है.

वर्ष 2016-17 के दौरान, केंद्र सरकार की पहल के साथ-साथ राज्य सरकारों के समर्थन और विभिन्न बीमा कंपनियों की भागीदारी से हमारे देश में फसल बीमा में काफी वृद्धि हुई है. यह देखकर खुशी होती है कि एक वर्ष में ऐसा विकास हासिल किया गया है. अखिल भारतीय आधार पर, वर्ष के दौरान प्रीमियम संग्रह में 5700 करोड़ (2015-16) से बढ कर 21500 करोड़ रुपये (2016-17) हो गया. यह एक वर्ष में 277 फीसदी की वृद्धि है. श्री अग्रवाल के मुताबिक, हमारे अनुमान बताते हैं कि यह आंकड़ा 2018-19 के दौरान 23000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा और फसल बीमा भारतीय जनरल इंश्योरेंस उद्योग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाएगा.

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024