लखनऊ: रिहाई मंच ने कहा है की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी अपने अभिनन्दन समारोह में व्यस्त हैं और पूरे प्रदेश में अराजकता फैली हुई है. गोरखपुर में मुख्यमंत्री के रहते हुए नाबालिग लड़की के साथ बालात्कार हुआ यह साबित करता है की कानून व्यवस्था का क्या हाल है. मंच ने लखीमपुर और इलाहाबाद में हुए बालात्कार के बाद हत्या की कड़ी निन्दा करते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

रिहाई मंच लखनऊ प्रवक्ता अनिल यादव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा की गोरखपुर में आदित्यनाथ के रहते हुए सहजनवा इलाके में जिस तरह से नाबालिक लड़की को अगवा करके बालात्कार की घटना सामने आई उससे साफ़ हो गया है की पूरे प्रदेश की क्या हालात हैं. उन्होंने कहा की जिस तरफ से लखीमपुर के अमीनगर में दो सगी बहनों और इलाहाबाद में एक युवती के साथ बालात्कार के बाद हत्या की घटना सामने आई उससे साफ़ हो गया है की उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही किस तरह अपराधियों के मनोबल बढ़ गए हैं. मंच के प्रवक्ता ने कहा कि गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी से बलिया से कर्ज माफ़ी के लिए आए व्यापारी के लिए समय नही था जिसको मजबूरन आत्मदाह करने की कोशिश करनी पड़ी और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री गायों को बिस्किट और गुड खिलने में व्यस्त थे.